लुधियाना की कोर्ट में हुआ ब्लास्ट, मची अफरा तफ़री..
मौके पर पहुँची पुलिस, कर रही है छानबीन..
भले ही मौजूदा सरकार लगातार आतंक को रोकने का प्रयास कर रही है परंतु यह कितना हद तक सफल है इसका जीता जागता उदाहरण लुधियाना से सामने आ रहा है जहाँ पर एक कोर्ट में ब्लास्ट होने की घटना बताई जा रही है।
चूँकि यह ब्लास्ट कोर्ट परिसर में हुआ है इसलिये यह खबर और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी है क्योंकि अगर कोर्ट में ऐसी वारदात हो सकती है तो साधारण पब्लिक प्लेस पर क्या होगा कहा ही नहीं जा सकता।
मौके पर पहुँची पुलिस, कर रही है छानबीन..
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही वहाँ भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच गया है और सभी पहलुओं पर जाँच शुरू कर दी गयी है परंतु सबसे बड़ा सवाल तो पुलिस प्रशासन पर ही खड़ा हो रहा है कि आखिर कोर्ट परिसर के अंदर ऐसी सामग्री पहुँची कैसे ?
बहरहाल कुछ भी अनुमान लगाना सम्भव नहीं है ,अब प्रतीक्षा है कि सरकार इन घटना को कैसे देखती है।
तीसरे फ्लोर पर हुआ ब्लास्ट….
यह स्पष्ट जाहिर है कि यह ब्लास्ट पूर्णतः सुनियोजित घटना है और पहले से ही इसकी तैयारी की गई होगी क्योंकि अगर यह सारी वारदात अचानक से की जाती तो ब्लास्ट की संभावना सबसे ज्यादा ग्राउंड फ्लोर पर होती परंतु चूंकि यह ब्लास्ट तीसरे फ्लोर पर हुआ है अतः यह जाँच का विषय है कि साजिश कितनी गहरी है।