लोग क्यों पसंद कर रहे हैं टाटा की कारें, 30 फ़ीसदी बढ़ी सेल
आमतौर पर लोगों की पसंद अलग अलग होती है परंतु कभी-कभी यह पसंद एक दूसरे से इतना मेल खाने लगती है कि इसका सीधा असर बाजार पर पड़ता है और अचानक से कोई वस्तु ऊपर उड़ जाती है तो कोई नहीं जगह जाती है।
ऐसा ही परिवर्तन इस समय कार बाजार में देखने को मिल रहा है जहां पर लोगों की पसंद में टाटा की कार को टॉप पोजीशन पर पहुंचा दिया
30 फ़ीसदी बढ़ी सेल….
अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स की सेल में 30% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है अपने आंकड़ों को जारी करते हुए टाटा मोटर्स ने बताया कि साल 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में कंपनी की कुल होलसेल बिक्री 30% बढ़कर 67829 यूनिट हो गई है टाटा मोटर्स की सेल में अचानक से आई वृद्धि ने इस की मार्केट वैल्यू को अचानक से बढ़ा दिया है
इस कंपनी के लिए अच्छा रहा महीना….
आंकड़ों को जारी करते हुए जब एक तरफ टाटा मोटर्स ने अपनी सेल में वृद्धि के आंकड़े प्रस्तुत किए तो वही स्कोडा इंडिया ने भी अब बताया कि उनका बिता महीना पहले से काफी अच्छा रहा कंपनी ने बताया कि कंपनी कंपनी की नई मिडसाइज SUV KUSHAQ निश्चल स्कोर जबरदस्त पोस्ट दी है और अक्टूबर महीने में कुशा के जरिए सिर्फ डबल हो गई।
मारुति को लगा झटका…
जहां एक और टाटा मोटर्स और कुशा की मार्केट वैल्यू पहले से बड़ी है तो वही मारुति को बड़ा झटका लगा करो के मुताबिक मारुति सुजुकी की क्षमता में 24% की गिरावट आई है सुजुकी इंडिया के मुताबिक इस साल अक्टूबर महीने से गिरकर 138335 यूनिट रह गई है बहरहाल अभी बाजार में टाटा मोटर्स लोगों की पहली पसंद बनी हुई है