वकीलों के धरने में पहुंचे कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन, कहा सरकार ने नही दिया ध्यान तो कांग्रेस भी उतरेगी सड़कों पर
पांवटा साहिब में स्थाई एडीजे कोर्ट के मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के समर्थन में कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन धरना स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सख्त शब्दों से सरकार से वकीलों की मांगों की तरफ ध्यान देने की मांग की।
कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले छः दिनों से अधिवक्ता पांवटा साहिब और शिलाई के लोगों की जायज मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार की अधिवक्ताओं की मांग के प्रति उदासीनता का खमियाजा इलाके के हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार को चेताया है कि यदि प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से अधिवक्ताओं की मांग को पूरा नहीं किया तो कांग्रेस दल बल के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
इससे पूर्व तेज तर्रार मुस्लिम नेता शमशेर अली ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांगों के प्रति सरकार की अनदेखी प्रदेश सरकार को महंगी पड़ेगी। उन्होंने सख्त शब्दों में सरकार को चेताया कि पांवटा साहिब में स्थाई एडीजे कोर्ट खोल कर इलाके की समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान पूर्व पंचायत प्रधान मंजीत सिंह ने भी संबोधन किया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
इस मौके पर पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता राजिंदर शर्मा, टीएस शाह, ओपी चौहान, एनएल परवाल, डीसी खंडूजा, एके सरीन, सरदार कर्मवीर सिंह, इकबाल सिंह महासचिव जिला युवा कांग्रेस पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल सिंह व मोहन सिंह जामनीवाला आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
दोस्तों, अपने आस पास के साथ देश-विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और टेलीग्राम पर न्यूज घाट ज्वाइन करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।