in

वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, काटे 21 हजार के चालान

वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, काटे 21 हजार के चालान

नाहन। वन विभाग नाहन की आरआरपीटी ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। वन मंडल अधिकारी सौरव जाखड़ की अगुवाई टीम ने नाकाबंदी के दौरान चार वाहन संचालकों के चालान काटे, जिनसे 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

दरअसल वन विभाग को अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं। लिहाजा, टीम ने गश्त के दौरानखनन सामग्री ले जा रहे टिप्पर, पिकअप, ट्रैक्टर व टेंपो के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूल की और कड़ी हिदायतें भी दीं।

BMB01

वन मंडल अधिकारी सौरव जाखड़ ने पुष्टि करते हुए बताया कि 4 वाहन संचालकों के चालान काटे गए है, जिसकी एवज में 21 हज़ार का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Written by

जयराम सरकार ने इन 4 IAS अधिकारियों को सौंपे अतिरिक्त कार्यभार

जयराम सरकार ने इन 4 IAS अधिकारियों को सौंपे अतिरिक्त कार्यभार

नाहन में रियासतकाल से चली आ रही पतंगबाजी की परंपरा अब लगी सिमटने

नाहन में रियासतकाल से चली आ रही पतंगबाजी की परंपरा अब लगी सिमटने