नाहन। वन विभाग नाहन की आरआरपीटी ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। वन मंडल अधिकारी सौरव जाखड़ की अगुवाई टीम ने नाकाबंदी के दौरान चार वाहन संचालकों के चालान काटे, जिनसे 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
दरअसल वन विभाग को अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं। लिहाजा, टीम ने गश्त के दौरानखनन सामग्री ले जा रहे टिप्पर, पिकअप, ट्रैक्टर व टेंपो के चालान काटकर जुर्माना राशि वसूल की और कड़ी हिदायतें भी दीं।
वन मंडल अधिकारी सौरव जाखड़ ने पुष्टि करते हुए बताया कि 4 वाहन संचालकों के चालान काटे गए है, जिसकी एवज में 21 हज़ार का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।