in

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…

पांवटा साहिब के इस इलाके में पेश आई वारदात

पांवटा साहिब के बाएंकुआ में एक वर्कशॉप से चोरी कर रहे दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

शिकायत करते हुए अधिवक्ता शशीपाल चौधरी ने बताया की उनका छोटा भाई बगवान सिंह बिजली विभाग का ठेकेदार है। वह घर के पीछे मे अपनी वर्कशॉप चलाता है। वहां पर कई बार चोरी हो चुकी है। लगभग 2 महीने पहले भी चोर चोरी करते हुए मौका पकडे गए थे। लेकिन गरीब समझ कर उन्हे चेतावनी देकर छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि 3 बजे सांय चोर उसके भाई की वर्कशाप से चोरी करके भाग रहे थे। तब गांव के लोगों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Indian Public school

इस दौरान लोगो ने चोरो के कब्जे से बिजली की तारें व दो नग ब्रेस प्लेट मौके पर बरामद हुई। दोनों चोरों के अलावा इनके चार साथी जो कि दो अलग-2 मोटर साईकल पर थे, वो अन्य भाई का सामान जिनमे दस नग ब्रेस प्लेट (लोहे की) व आठ नग स्टे सेट लेकर फारार हो गए। इसके इलावा वर्कशाप से लगभग 50 किलो नट बोल्ट भी गायब है।

Bhushan Jewellers 2025

शिकायत में उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पडोसी राम प्रसाद व जय किशन व उनके पिता ने घेरा डालकर दोनों चोरो को पकडा था मौके पर दोनो शातिरों के पास एक बाईक पर सामान लदा हुआ था।

इस दौरान उन्होंने बताया की पकडे गए चोरों ने अपने नाम गोविन्दा व आशिकी बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ममाले में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इनके अन्य साथियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

Written by Newsghat Desk

पच्छाद के बाग पशोग में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

पच्छाद के बाग पशोग में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

बिजली समस्या को लेकर इस गांव के लोगों ने की एसडीएम से मिले

बिजली समस्या को लेकर इस गांव के लोगों ने की एसडीएम से मिले