वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…
पांवटा साहिब के इस इलाके में पेश आई वारदात
पांवटा साहिब के बाएंकुआ में एक वर्कशॉप से चोरी कर रहे दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
शिकायत करते हुए अधिवक्ता शशीपाल चौधरी ने बताया की उनका छोटा भाई बगवान सिंह बिजली विभाग का ठेकेदार है। वह घर के पीछे मे अपनी वर्कशॉप चलाता है। वहां पर कई बार चोरी हो चुकी है। लगभग 2 महीने पहले भी चोर चोरी करते हुए मौका पकडे गए थे। लेकिन गरीब समझ कर उन्हे चेतावनी देकर छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि 3 बजे सांय चोर उसके भाई की वर्कशाप से चोरी करके भाग रहे थे। तब गांव के लोगों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस दौरान लोगो ने चोरो के कब्जे से बिजली की तारें व दो नग ब्रेस प्लेट मौके पर बरामद हुई। दोनों चोरों के अलावा इनके चार साथी जो कि दो अलग-2 मोटर साईकल पर थे, वो अन्य भाई का सामान जिनमे दस नग ब्रेस प्लेट (लोहे की) व आठ नग स्टे सेट लेकर फारार हो गए। इसके इलावा वर्कशाप से लगभग 50 किलो नट बोल्ट भी गायब है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पडोसी राम प्रसाद व जय किशन व उनके पिता ने घेरा डालकर दोनों चोरो को पकडा था मौके पर दोनो शातिरों के पास एक बाईक पर सामान लदा हुआ था।
इस दौरान उन्होंने बताया की पकडे गए चोरों ने अपने नाम गोविन्दा व आशिकी बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ममाले में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इनके अन्य साथियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।