in

वायु सेना में तैनात सिरमौर के युवक का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

वायु सेना में तैनात सिरमौर के युवक का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

वायु सेना में तैनात सिरमौर के युवक का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले के सुभाष चंद का ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हो गया है, जिसके बाद से मौत जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरधार के घरोटियों निवासी नायक सुभाष चंद का बीती देर रात हलवारा एयरफोर्स स्टेशन में अचानक निधन हो गया है।

सुभाष चंद्र के निधन होने के बाद मंगलवार को जवान की पार्थिव देह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जिला मुख्यालय नाहन पहुंचाया गया है,जिसके बाद प्रशासन की तरफ से एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस दौरान पूरा क्षेत्र नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों से गूंजने लगा और जवान की पार्थिव देह पैतृक गांव की तरफ रवाना हुआ, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद्र हलवारा एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत थे।

16 दिसंबर 2010 में वायु सेना में भर्ती हुए थे और 30 जनवरी सुबह 3:15 पर एयर फोर्स स्टेशन अलद्वारा में उनकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र अपने पीछे एक छोटे बेटे, पत्नी व मां को छोड़ गए। उन्होंने कहा कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का पार्थिव देह नाहन पहुंची और इसके बाद हरिपुरधार ले जाया गया है।

Written by Newsghat Desk

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने लहराया परचम, अकादमी के 40 विद्यार्थी करेंगे देश सेवा

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने लहराया परचम, अकादमी के 40 विद्यार्थी करेंगे देश सेवा

हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी, पाँवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने रवाना की टीमें

हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी, पाँवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने रवाना की टीमें