Paonta Cong
in

हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी, पाँवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने रवाना की टीमें

हिमाचल से नेशनल खेलने हैदराबाद रवाना हुए खिलाड़ी, पाँवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने रवाना की टीमें

JPERC
JPERC

हैदराबाद में आयोजित हो रही पांचवी नेशनल मास्टर गेम्स चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के उम्रदराज खिलाड़ी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने निकल पड़े है।

Admission notice

मंगलवार को पाँवटा साहिब में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने वाॅलीबाल की टीम और एथलेटिक्स के खिलाडियों को शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया। सोलन से भी हाॅकी और एथलेटिक्स के 28 खिलाड़ी रवाना हो गये हैं।

इस मौके पर मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा और प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि 2 से पांच फरवरी तक आयोजित हो रही प्रतियोगिता में 40 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पाँवटा साहिब से जो खिलाड़ी नेशनल के लिए रवाना हुए हैं उनमे 70 वर्ग आयु वर्ग में एथलेटिक्स में रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर नीना कौशिक सहित वाॅलीबाल और एथलेटिक्स में धनवीर तोमर, विजय तोमर, कंवर चौहान, सतपाल चौहान, कुलदीप तोमर, कविंद्र तेगवान, भीम सिंह आदि शामिल हैं।

Written by Newsghat Desk

वायु सेना में तैनात सिरमौर के युवक का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

बेसहारा व्यक्तियों के लिये रैन बसेरा बना संजीवनी