वाल्मीकि बस्ती में युवक का अपहरण कर किया लहूलुहान…
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की, पढ़ें क्या है पूरा मामला
उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 वाल्मीकि बस्ती में युवक का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में पीड़ित आशीष पुत्र श्री स्वरुप निवासी वार्ड न. 7 वाल्मिकी बस्ती पांवटा साहिब ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि वह पिछले कुछ दिनो से राजगढ़ के एक आश्रम मे अपनी पत्नी के साथ दिहाड़ी मजदूरी करता है।
19 अक्टूबर को वह अपने घर पांवटा साहिब मे आया। 22 अक्टूबर की रात के समय जब यह अपने घर के कमरे मे सो रहा था, तभी करीब 9.30 बजे रात उसके कमरे पर सागर पुत्र नीटू निवासी वाल्मीकि बस्ती पांवटा साहिब आया और वह सागर के साथ वाल्मीकि मन्दिर तक आया।
जहां पर सुशील पुत्र अमरनाथ व साहिल पुत्र रुप चंद निवासी वाल्मीकी बस्ती मौजुद थे। वहां पर सुशील की गाड़ी (कार) indigo HP17D-9740 खड़ी थी।
इन तीनो लड़कों ने इसे जबरदस्ती गाड़ी मे बैठा लिया। गाड़ी को सुशील चला रहा था। सुशील ने गाड़ी श्मशान घाट के पास सड़क पर खड़ी की और चला गया।
जिसके बाद इन दोनो लड़को सागर औऱ साहिल ने मिलकर गाड़ी को बंद करके इसके साथ मार पीट की। इनकी मारपीट से आशीष के मुंह, सिर व बांए हाथ की ऊंगली पर चोटे आई है। पीड़ित का CT SCAN व X-Ray पांवटा साहिब मे करवाया
पीड़ित ने मांग है की पुलिस तीनो लड़को सागर, साहिल व सुशील के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे। डीएसपी बीर बहादुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच कारवाई शुरू कर दी गई है।