in

वाह ! अब क्रिप्टो ATM से भी खरीद सकेंगे बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी, जाने कैसे

वाह ! अब क्रिप्टो ATM से भी खरीद सकेंगे बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी, जाने कैसे

वाह ! अब क्रिप्टो ATM से भी खरीद सकेंगे बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी, जाने कैसे

यहां जानिए कैसे काम करते हैं ये क्रिप्टो ATM…

एक रिपोर्ट के अनुसार 30 दिसंबर 2021 तक दुनिया में लगभग 34 हजार बिटकॉइन ATM लगाये गए है। वही पूरी दुनिया में 2020 में सिर्फ 14000 बिटकॉइन ATM ही उपलब्ध थे। मतलब की सिर्फ 1 साल में 20000 नए बिटकॉइन ATM नये लगाए गए है।

2014 में बिटकॉइन ATM की शुरुआत हुई थी। उस समय दुनिया में ऐसे केवल 301 ATM ही थे।

बिटकॉइन ATM क्या है ?

यह ATM यूजर को फिएट मनी के साथ क्रिप्टोकरेंसी परचेस करने, एक्सचेंज करने जैसे विकल्प प्रदान करते है। इन्हें ही बिटकॉइन ATM कहा जाता है। यह सामान्य ATM मशीन के जैसे नहीं होते हैं। क्योंकि इनमें ब्लॉकचेन आधारित ट्रांजेक्शन किए जाते है।

Bhushan Jewellers Dec 24

बिटकॉइन ATM कैसे वर्क करता है ?

बिटकॉइन ATM और अन्य क्रिप्टोकरेंसी ATM ट्रांजेक्शन के लिए इंटरनेट-आधारित क्रिप्टोकरेंसी पोर्टल का इस्तेमाल करते हैं। बिटकॉइन ATM के मामले में, यूजर अपने नकद पैसे जमा करते हैं और नकद पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में बदल लेते हैं और उन परिवर्तित क्रिप्टोकरेंसी को आपके वॉलेट मे भेज दिया जाता है जिसमें आप बिटकॉइन प्राप्त करते है।

बिटकॉइन ATM सुरक्षित हैं ?

बिटकॉइन ATM द्वारा आप पूर्ण सुरक्षित रूप से बिटकॉइन खरीदने, भेजने या बेचने जैसे काम कर सकते है। तुरंत हुआ ट्रांजेक्शन आपको बिटकॉइन की अस्थिरता से बचाता हैं। दूसरा, पासवर्ड और 2- फैक्टर वेरिफिकेशन आपके अकाउंट को दूसरों से सुरक्षित रखता है। बिटकॉइन ATM किसी थर्ड पार्टी का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपके फंड सीधे ब्लॉकचैन में ट्रांसफर होते हैं।

दुनिया भर में कितने देशों में ATM हैं ?

Coinatmradar.com के मुताबिक दिसंबर 2021 तक पूरी दुनिया में 33,896 बिटकॉइन ATM लगाए गई थे। यदि बात करें दुनिया में सबसे ज्यादा बिटकॉइन ATM वाले देश की तो लगभग 90% बिटकॉइन ATM अमेरिका (29,801) में स्थित है साथ ही अन्य कई देश जो अग्रणी है जैसे कनाडा (2,133), यूरोप (1,384), स्पेन (168), ऑस्ट्रिया (144), स्विट्जरलैंड (137) और यूके (101) आदि।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

LIC की इस स्कीम में करेंगे 28 रुपये का निवेश तो होगा लाखों का फायदा ?

LIC की इस स्कीम में करेंगे 28 रुपये का निवेश तो होगा लाखों का फायदा ?

शेयर बाजार में निवेश से पहले जान लें कि कैसे करें सही शेयर का चुनाव…

शेयर बाजार में निवेश से पहले जान लें कि कैसे करें सही शेयर का चुनाव…