वाह अब WhatsApp से आसानी से होगा FASTag Recharge, आपको करना होगा बस Hi का मैसेज
आज के समय में आपको भी फास्टैग रीचार्ज करना झंझट का काम लगता है, तब अब बस और नहीं, हम आज आपको बताएंगे कि आप व्हाट्सएप में मैसेज भेजकर कैसे आप तुरंत अपने फास्टैग को रीचार्ज करा सकेंगे, लेकिन इस सुविधा का फायदा कौन उठा पाएगा, आइए जानते हैं।
आज के समय में यदि आप भी कार ड्राइव करते हैं, तब आपको टोल नाकों में पैसे देने की जरूरत पड़ता है और यह भी जानते ही होंगे कि FASTag कितना जरूरी है, और बिना फास्टैग टोल प्लाजा को पार करने पर डबल टोल टैक्स लगता है, तथा यूजर्स को इस बात को लेकर परेशान होते हुए देखा गया है कि फास्टैग रीचार्ज करने में काफी टाइम लगता है।
लेकिन अब बस और नहीं, आपकी इसी टेंशन को खत्म करने के लिए और FASTag Recharge को आसान बनाने के लिए IDFC बैंक ने WhatsApp के जरिए फास्टैग रीचार्ज करने की सुविधा हाल ही में शुरू किया गया है, IDFC बैंक के व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते है।
इसका मतलब यह हुआ कि आप अब बिना किसी थर्ड-पार्टी एप्प या फिर नेटबैंकिंग लॉग-इन किए भी आप तुरंत व्हाट्सऐप पर सिर्फ मैसेज भेजकर ही अपने फास्टैग को रीचार्ज कर सकेंगे, आज के समय में फास्टैग कार्ड को रिचार्ज करना हुआ आसान।
क्या है वॉट्सऐप पे :
आपको बता दे की पेमेंट्स ऑन वॉट्सऐप यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से अपने कॉन्टैक्ट्स से वॉट्सऐप मैसेज भेजने जितनी आसानी से पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है, और यूजर्स को प्रत्येक पेमेंट के लिए एक पर्सनल यूपीआई-पिन दर्ज करना रहता है। आप अपने व्हाट्सएप पे के मदद से अब आप फास्टैग कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं।
WhatsApp FASTag Recharge प्रोसेस :
आज के समय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर्स को सबसे पहले तो अपने फोन में +919555555555 इस नंबर को सेव करना होगा, और आपको बता दें कि ये नंबर IDFC First बैंक का व्हाट्सऐप चैटबॉट का नंबर है, तथा आपको फोन में नंबर को सेव करने के बाद Hi लिखकर इस नंबर में भेजना होता है, और इसके बाद रीचार्ज ऑप्शन को चुन सकते हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
• अब आप रीचार्ज ऑप्शन को चुनने के बाद आप जितने रुपये का फास्टैग रीचार्ज करना चाहते हैं, उतनी राशि यानी अमाउंट को डाल दे।
• अब आपके पास इसके बाद ओटीपी के जरिए आपको ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट करना होगा, और इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा।
• आपको बता दे कि एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि हाल ही में शुरू हुई इस सुविधा का फायदा IDFC First बैंक के खाताधारक उठा पाएंगे जिनके पास बैंक द्वारा जारी फास्टैग है।
यदि आपके पास IDFC Fastag है तब ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना फास्टैग कार्ड रिचार्ज कर सकते है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।