in

वाह ! ये लैपटॉप मिल रहे हैं 40% तक के डिस्काउंट के साथ, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में

वाह ! ये लैपटॉप मिल रहे हैं 40% तक के डिस्काउंट के साथ, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में

वाह ! ये लैपटॉप मिल रहे हैं 40% तक के डिस्काउंट के साथ, अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल, उठाएं फायदा ही फायदा

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल अमेजॉन पर 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल मे आप कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर धुआंधार डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

वर्तमान में आप 40% की आकर्षक छूट के साथ लैपटॉप भी ले सकते हैं इन सभी के अतिरिक्त स्मार्ट वॉच, लैपटॉप, मोबाइल फोन, ईयरबड्स जैसे शानदार प्रोडक्ट्स पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट देखा जा सकता है।

आइए जानते हैं उन पांच लैपटॉप के बारे में जो अमेज़न पर इस सेल में काफी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

Lenovo IdeaPad 3

यह लैपटॉप काफी जबरदस्त है इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो आइडियापैड 10वें जेनरेशन इंटेल कोर i3, 15.4 इंच HD, थिन और लाइट स्क्रीन के साथ आएगा। इसके साथ ही, 8GB RAM, 1TB एचडीडी और विंडोज 11 तथा एमएस ऑफिस 2021 भी उपलब्ध है।

आमतौर पर इस लैपटॉप का प्राइस 57290 रुपये हैं। लेकिन अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के अंतर्गत आप इस लैपटॉप पर 36% की महा छूट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 36490 रुपये रह जाएगी। यानी अभी आपको इस पर 20800 रुपये का शानदार फायदा मिल रहा है।

ASUS VivoBook 15 (2021)

ASUS VivoBook 15 काफी लोकप्रिय लैपटॉप में से एक है| ASUS VivoBook 15 2021 एडिशन जो इंटेल कोर i3 10th जेनरेशन और 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएं तो यह 8GB RAM, 1TB एचडीडी, विंडोज 10, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 के साथ आता है।

आमतौर पर इस लैपटॉप की कीमत 49990 रुपये हैं। इस लैपटॉप पर आपको 28% तक की महा छूट मिलती है जिसके बाद इस फोन की कीमत मात्र 35990 रुपये रह जाती है जिसका मतलब आप इस पर अभी ₹14000 की बचत कर सकते हैं।

Dell 15 (2021)

डेल 15 2021 एडिशन बेहतरीन लैपटॉप में से एक है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस लैपटॉप में विंडोज 10, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और 8GB RAM, 256GB एचडीडी के साथ मिल जाता है।

सामान्यतः इस लैपटॉप की कीमत 52282 रुपये होती है लेकिन इस अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के अंतर्गत आप इस पर 12792 रुपए का डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद आपको यह लैपटॉप 39490 रुपए की शानदार प्राइस में मिल जाएगा। ध्यान रहे इतने कम प्राइस पर आपको यह लैपटॉप अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान ही मिल पाएगा।

Lenovo IdeaPad Slim 3

Lenovo IdeaPad Slim 3 10th जेनरेशन इंटेल कोर i3 के साथ आता है। इस लैपटॉप में आपको फुल एचडी डिस्प्ले, यूएचडी ग्राफिक, विंडोज 11, एमएस ऑफिस 2021, 8GB RAM, 256GB एचडीडी देखने को मिलेगा।

अमेजॉन पर सेल के दौरान इस लैपटॉप पर 34% का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। आमतौर पर इस लैपटॉप की कीमत 57990 रुपये हैं। यदि आप इस दौरान इस लैपटॉप को लेते हैं तो यह लैपटॉप आपको ₹20000 के डिस्काउंट के साथ मात्र 35990 रुपये में देखने को मिलेगा।

HP Pavilion 14

यह लैपटॉप अमेजॉन पर पसंद किया जाने वाला एक लोकप्रिय लैपटॉप में से एक है। HP Pavilion 14 intel के 11th जेनरेशन i5 के साथ देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप में 16GB RAM, 512GB एसएसडी, 14 इंच की स्क्रीन के साथ देखने को मिलेगा।

इस लैपटॉप की कीमत सामान्यतः 79444 रुपये होती है। लेकिन इस सेल के दौरान आप इस लैपटॉप पर 11954 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं और इसे 67490 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

इन 10 स्टार्टअप ने कायम किए सफलता के मुकाम, मोदी सरकार के दौरान रखी थी नींव

इन 10 स्टार्टअप ने कायम किए सफलता के मुकाम, मोदी सरकार के दौरान रखी थी नींव