NOC देने के बदले 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था पंचायत सचिव…
स्टेट विजिलेंस की टीम ने यूं रची घूसखोर सचिव की घेरेबंदी की रणनीति…
प्रदेश विजिलेंस टीम ने मंगलवार को पंचायत के सचिव को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
घूसखोर सचिव की पहचान विष्णु शर्मा निवासी कांगड़ के रूप में हुई है। विजिलेंस टीम ने मामल दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला ऊना जिला का है।
पावर कट : सावधान, यहां पांच दिन रहेगी बिजली गुल…
शिलाई सड़क हादसे : 21 वर्षीय युवक ने पीजीआई में दम तोड़ा…
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विष्णु शर्मा जिला परिषद कैडर पंचायत सचिव संघ का भी अध्यक्ष है।
विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार बरनोह निवासी रविंद्र कुमार पिछले काफी समय से बेरोजगार था।
दर्दनाक हादसा : निजी बस बीच सड़क में पलटी, 4 की मौत, 17 घायल
शिलाई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 10 पहुंची, मृतकों की हुई पहचान…
ऐसे में रविंद्र ने ईसपुर में ईंट का डंप लगाने की सोची और इसको लेकर काम शुरू कर दिया। रविंद्र कुमार ने ईंट डंप के लिए पंचायत सचिव से एनओसी मांगी।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि पंचायत सचिव पहले तो एनओसी को लेकर बार बात टाल-मटोल करता रहा। लेकिन बाद में एनओसी देने के लिए 10 हजार रुपए घूस की मांग की। इसी बीच रविंद्र ने इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो को की।
सिरमौर में बड़ा सड़क हादसा : गहरी खाई में गिरी बारातियों की पिकअप
76 लाख के स्मैक के साथ गिरफ्त में आए आरोपी की लेकर क्यूं भड़के ग्रामीण…
शिकायत कर्ता रविंद्र ने दोबारा सचिव को संपर्क किया तो एनओसी देने के लिए राशी बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दी। मोलभाव करने के बाद में 12 हजार रुपए पर बात खत्म हो गई और सचिव ने घालूवाल में पैसे लेकर बुलाया। उधर, विजिलेंस ने भी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की तथा ट्रैप लगाने का प्लान बनाया।
सचिव द्वारा बताए गए स्थान पर मंगलवार को विजिलेंस की टीम घालूवाल पहुंची और सचिव को 12 हजार रुपए की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। विजिलेंस ने सचिव विष्णु शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पच्छाद : दबंगों ने तोड़ा गरीब परिवार का आशियाना
हिमाचल प्रदेश में बच्चा अपहरण करने वाली महिलाओं की घुसपैठ…!
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सागर चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस ने सचिव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।