in ,

विद्युत के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा सिरमौर, लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन

विद्युत के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा सिरमौर, लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन

विद्युत के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा सिरमौर, लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन

पांवटा साहिब में भी 220 केवी का एक ओर सबस्टेशन स्वीकृति के लिए विचाराधीन

 

-कालाअंब में 220 केवी सबस्टेशन का कार्य पूरा होते ही जिला को मिलेगा बड़ा लाभ

-ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी विस्तार से जानकारी

Bhushan Jewellers Dec 24

कहा- सभी कार्य पूरे होने पर जिला सिरमौर में बिजली व्यवस्था होगी बेहद सुदृढ़, लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

बिजली के क्षेत्र में सिरमौर जिला को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए बिजली बोर्ड ने योजना तैयार की है। इसके तहत जहां औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब में 220 केवी के दो सबस्टेशन स्थापित किए जाएंगे, तो वहीं जिला में 33केवी के 12 सबस्टेशन भी स्वीकृत किए गए है।

यही नहीं बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार के माध्यम से बिजली बोर्ड द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उम्मीद जताई कि तैयार की गई योजना के तहत जब सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे , तो बिजली के क्षेत्र में यहां के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि सिरमौर जिला को बिजली के क्षेत्र में और अधिक सुदृढ़ करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 220 केवी के सबस्टेशन का कार्य चल रहा है।

यह सबस्टेशन काफी समय से लंबित पड़ा था, क्योंकि इसके लिए जिस भूमि अधिग्रहण किया गया था, उसकी किस्म जंगलझाड़ी थी। पिछली सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम यह निकला कि हर वर्ष सवा 5 करोड़ की पेनल्टी देते रहे। मगर वर्तमान सरकार में
इस सबस्टेशन का एफसीए को केस बनाकर दिल्ली भेजा गया और स्वीकृति मिलने के बाद अब इसका कार्य चल रहा है। इससे जिला को बड़ा लाभ मिलेगा।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि जिला के अलग-अलग हिस्सों के लिए 33केवी के 12 नए सबस्टेशन भी स्थापित किए जा रहे है, जिनमें से कई का कार्य चल रहा है और कई के कार्य भी जल्द शुरू कर इस कार्य को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब के गोंदपुर में भी 220 केवी का एक ओर सबस्टेशन स्वीकृति के लिए विचाराधीन है, जिस पर करीब 105 करोड़ रुपये व्यय किए जाने है। जैसे ही यह सब स्टेशन भी स्वीकृत होता है, तो इससे भी जिला को बड़ा लाभ मिलने वाला है।

इसी तरह श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के चाड़ना में भी 132 केवी का सबस्टेशन स्वीकृति के लिए विचाराधीन है, जिसकी काफी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है। इसका मामला भी वर्ल्ड बैंक को भेजा गया है। ऊर्जा मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में जब यह सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, तो जिला में जहां बिजली व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, तो वहीं जिला को इससे बड़ा लाभ भी मिलेगा।

बता दें कि सिरमौर के पांवटा साहिब व कालाअंब में औद्योगिक क्षेत्र भी हैं और बिजली के क्षेत्र में नए सुधार होने से उद्योगों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।

Written by Newsghat Desk

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….

मजारें तोड़ने की घटनाओं को लेकर एएसपी से शिकायत, मांगी कार्रवाई

मजारें तोड़ने की घटनाओं को लेकर एएसपी से शिकायत, मांगी कार्रवाई