in

विधायक बिंदल पहुंचे हरिपुरखोल, करोड़ों की इस निर्माणाधीन योजना का किया निरीक्षण

विधायक बिंदल पहुंचे हरिपुरखोल, करोड़ों की इस निर्माणाधीन योजना का किया निरीक्षण

विधायक बिंदल पहुंचे हरिपुरखोल, करोड़ों की इस निर्माणाधीन योजना का किया निरीक्षण

हरिपुरखोल में निर्माणाधीण 11 सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्यों की भी की समीक्षा

BMB01

क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक का स्वागत, जनसमस्याएं भी सुनी

पूर्व विधनसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा विधायक डा. राजीव बिंदल मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरखोल पंचायत के एक दिवसीय दौरे पर रहे। यहां पहुंचने पर विधायक डा. राजीव बिंदल ने लोगों ने स्वागत किया।

Bhushan Jewellers 04

इस मौके पर विधायक बिंदल ने पंचायत में जनसमस्याएं भी सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जनसमस्याओं के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए, ताकि समय रहते जनता की समस्याओं का निराकाण हो सके।

विधायक बिंदल ने 3.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन हरिपुखोल पेयजल योजना का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से पेयजल योजना के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि हरिपुरखोल क्षेत्र के लिए कोलर से पेयजल पानी पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरिपुर क्षेत्र को पेयजल देने के लिए चार टयूबलर इनटेक वैल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के 3 टैंकों का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने झील बांकाबाड़ा में निर्मित होने वाले पुल के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया।

विधायक बिंदल ने बताया कि हरिपुरखोल पंचायत में रिकार्ड 11 सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिनके निर्माण कार्य की प्रगति की आज समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक भवन के निर्माण से पंचायत के लोगों के लिए सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में सुविधा होगी।

इस अवसर ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के प्रधान संगीता देवी, उपप्रधान नायब अली, जालम सिंह, पूर्व प्रधान रीटा, भाजपा पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Written by

इस दिन शिलाई दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दे सकते हैं कई सौगातें

इस दिन शिलाई दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दे सकते हैं कई सौगातें

PM मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित, जयराम सरकार को दी बधाई

PM मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित, जयराम सरकार को दी बधाई