विपक्षी जो कहे भाजपा करेगी मिशन रिपीट : जयराम ठाकुर
राजपुर व गोरखूवाला में खुलेगी उपतहसील, सीएम ने भरली में की घोषण
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की पुरे हिमाचल पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहे।
उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना घर मानते हैं और जो भी हम मांगते हैं वह हमें देते है। प्रधानमंत्री ने 800 करोड़ रूपए हिमाचल को दिये और वित्तमंत्री ने 200 करोड़ मेरे जन्मदिन पर हिमाचल को दिये भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए की योजनाएं बनाई।
महिलाओं को रोजगार बढ़ाने के लिए 4 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे रहे हैं। कांग्रेस ने आजाद भारत के बाद 50 साल देश पर राज किया लेकिन कांग्रेस के पास गरीब आदमी के इलाज के लिए कोई योजना नहीं बनाई।
उन्होंने कहा की कोरोना कॉल में हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई गई तथा वेंटीलेटर एक हजार से अधिक है तथा 50 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा की हिमाचल में बिजली बनाई जाती है लेकिन हिमाचल के लोगों को बिजली फ्री नहीं मिल रही थी इस लिए 60 यूनिट तक बिजली बिल फ्री होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की विपक्ष के साथी बहुत उछलते थे लेकिन यूपी, उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद बड़े निराश हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता बड़े उछलते हैं लेकिन हिमाचल में भी भाजपा की सरकार ही बनेगी। इस लिए सिरमौर से पांचो सीटें भाजपा की चाहिए।
मुख्यमंत्री ने गौरखूवाला में खंड शिक्षा कार्यालय, गुजर बस्ती छालूवाला, किशनकोट, गोंदपुर में प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल बोबरी, चिलोई, राजपुर में खोलने की घोषणा की।
हाई स्कूल कंडेला, भेडेवाला, भांटावाली, खारा खोला जायेगा +2 स्कूल, कोटड़ी ब्यास, किशनपुरा, खोदरी माजरी, 6 स्कूलों को शहीदों के नाम खोला जायेगा, डिग्री कॉलेज भरली को अटल बिहारी वाजपेई के नाम से खोलने की घोषणा। डिग्री कॉलेज के 4 विषय को बढ़ाया जायेगा, भरली में अटल आदर्श विधालय खोला जायेगा।
राजपुर के सीएचसी को 50 बैड, पीएचसी गौरखूवाला में 10 बैड किये जाने की घोषणा, सब तहसील राजपुर व खोड़ोवाला में खोलने की घोषणा की, पांवटा साहिब में सेशन कोर्ट खोलने खोला जायेगा
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सांसद सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, नाहन के विधायक राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, बलदेव भंडारी, सीमा कन्याल, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसपी उमापति जमवाल, एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, सुभाष चौधरी, चरणजीत चौधरी, रोहित चौधरी,सतीश चौहान, देवराज चौहान, सुनील चौहान, मोहन तोमर, जगदीश तोमर, अतर नेगी, रणसिंह चौहान, जीएम इंडस्ट्री जीएस चौहान, बीएमओ अजय देओल, हिमांशु आदि मौजूद थे।