in ,

विरोध : होली मेले के आयोजन पर लगाई जाए रोक : सीनियर सिटीजन

विरोध : होली मेले के आयोजन पर लगाई जाए रोक : सीनियर सिटीजन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर सीनियर सिटीजन काउंसिल ने जताई चिंता…

BKD School
BKD School

मेला आयोजन के दौरान नही किया जा सकता कोविड प्रोटोकॉल का पालन…

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

सीनियर सिटीजन काऊंसिल भी मेला करवाने के पक्ष मे नही हैं। काऊंसिल ने बैठक आयोजित कर मेला न करवाने की मांग की।

बैठक की अध्यक्षता काऊंसिल के अध्यक्ष टीसी गुप्ता ने की। जिसमे विशेष रूप से होली मेला और कोरोना संक्रमण के बारे मे चर्चा की गई। कार्यकारणी के सदस्यों ने होली मेला नही करवाने के पक्ष मे मत प्रकट किया।

महासचिव एमएस भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे सभी सदस्यों ने एकमत आवाज मे होली मेला न करवाये जाने की मांग की।

बैठक मे कहा गया कि एक तो कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा रहा है।

दूसरी तरफ होली मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमे बाहरी राज्यों से व्यापारी और लोग पंहुचेंगे।

मेले मे कोई भी नियमों का पालन नही करता। न तो मास्क पहनते है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं।

जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ने का खतरा पैदा हो जाएगा। इसलिए सभी वरिष्ठ नागरिकों ने होली मेला न करवाये जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व नगर परिषद पांवटा साहिब के विपक्षी पार्षद, व्यापारी वर्ग और सिरमौर नागरिक कल्याण समिति भी होली मेले का विरोध जाता चुके हैं।

ये भी पढ़ें : बिगड़ैल वाहनों चालकों की खैर नहीं, 90 हजार जुर्माना वसूला….

कब्र से खोद कर निकाला शव, हत्या की आशंका…..

पांवटा साहिब : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से आहवान किया गया कि वह टीकाकरण मे बढ़ चढकर भाग लें। इसमे कोई साईड इफेक्ट नही हैं।

सरकार से बैंक खाते मे न्यूनतम बैलेंस की प्रथा को बंद करने की मांग की गई और बेवजह खाते से पैसा काटना बंद करने की भी मांग उठाई।

इस बैठक मे अध्यक्ष टीएस गुप्ता, महासचिव एमएस भटनागर, एमएल गुप्ता, एमआर वर्मा, दीपराम भारद्वाज, केएस नेगी, विजय गोयल, राजेन्द्र शर्मा, एस एल मेहता, एमएस कैंथ, एनडी सरीन आदि ने भाग लिया।

Written by newsghat

बिगड़ैल वाहनों चालकों की खैर नहीं, 90 हजार जुर्माना वसूला…..

वारदात : मां चिंतपूर्णी मंदिर में चोरी करता बदमाश सीसीटीवी में हुआ कैद….देखें वीडियो