Fair deal
Dr Naveen
in

विवो का डबल धमाका इंडिया में लांच X70 pro और X70 pro प्लस, पढ़ें क्या है खास

विवो का डबल धमाका इंडिया में लांच X70 pro और X70 pro प्लस, पढ़ें क्या है खास
विवो का डबल धमाका इंडिया में लांच X70 pro और X70 pro प्लस, पढ़ें क्या है खास
Shubham Electronics
Paontika Opticals

विवो का डबल धमाका इंडिया में लांच X70 pro और X70 pro प्लस, पढ़ें क्या है खास

क्या है, वीवो X70 प्रो प्लस की खासियत

मोबाइल लवर एक बार फिर खुशी का लुफ्त उठा सकते हैं। क्योंकि मोबाइल की दुनिया में फिर से एक साथ दो दो नए मेहमानों का पदार्पण हुआ है।

जी हां, भारत के बाजार में Vivo ने एक साथ डबल धमाका मचाया हुआ है। विवो ने एक साथ वीवो एक्स 70 प्रो और वीवो X70 प्रो प्लस की लॉन्चिंग कर दी है।

क्यों खास है, विवो एक्स 70 प्रो

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे मोबाइल फोन है। परंतु वीवो का नया वर्जन कुछ ज्यादा ही खास है। क्योंकि वीवो x70 प्रो में 6.56 इंच की डिस्पले जोकि फुल hd +E5 AMOLED डिस्प्ले दी गयी है।

इसके अतिरिक्त फोटोग्राफी के लिए फ़ोन मेक वर्ड रीयर कैमरा का सेटअप भी दिया गया है। आपको बता दें, कि इस मोबाइल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। जिसमें अल्ट्रा सेन सिंह गिंबल टेक्नोलॉजी मौजूद है। इसके अलावा दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है।

JPERC 2025
Diwali 02

बता दें, कि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 8GB रैम और 128GB रोम वाला यह मोबाइल 4450 mah बैटरी से युक्त है। इसकी कीमत ₹46990 से शुरू होकर ₹52990 तक जाती है।

क्या है, वीवो X70 प्रो प्लस की खासियत

Diwali 03
Diwali 03

आपको बता दें, कि विवो एक्स 70 प्रो प्लस एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 6.78 इंच का WQHD +E5 AMOLED डिस्प्ले 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लिस्ट तथा 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है।

सेल्फी आदि के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा लगा हुआ है। 45100 एमएएच पावर बैटरी वाला यह मोबाइल 12gb रैम तथा 256gb रोम रखता है तथा इसकी प्रारंभिक कीमत 79990 रुपए है।

Written by newsghat

ये लालच देकर की थी लाखों की धोखाधड़ी, दिल्ली से दबोचा गया शातिर आरोपी

ये लालच देकर की थी लाखों की धोखाधड़ी, दिल्ली से दबोचा गया शातिर आरोपी

यूपी में होंगी 200 से अधिक रैलियां : भाजपा

यूपी में होंगी 200 से अधिक रैलियां : भाजपा