in

विहिप की बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद व अवैध घुसपैठ पर चर्चा, युवाओं की सौंपी जिम्मेदारियां

विहिप की बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद व अवैध घुसपैठ पर चर्चा, युवाओं की सौंपी जिम्मेदारियां

विहिप की बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद व अवैध घुसपैठ पर चर्चा, युवाओं की सौंपी जिम्मेदारियां

विश्व हिन्दू परिषद् प्रखण्ड पांवटा साहिब जिला सिरमौर की प्रखण्ड बैठक पांवटा साहिब प्रखण्ड के माँ भद्रकाली मन्दिर परिसर भगानी साहिब में संपन्न हुई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् प्रखण्ड की पंचायतों से आए हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, विहिप सिरमौर जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित पांडेय जी प्रखण्ड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर का संगठनात्मक मार्गदर्शन बैठक में मौजूद सभी को प्राप्त हुआ।

Bhushan Jewellers Dec 24

 

बैठक में वक्ताओं द्वारा सर्वप्रथम आजादी का अमृत महोत्सव सम्मान समारोह की जानकारी जिसके निमित्त संपूर्ण हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी सितंबर माह तक विशेष रुप से भारतीय सेना में बलिदान हुए बलिदानीयों के परिवारों से संपर्क कर उनको सम्मानित करना, बैठक में दायित्ववान कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान समय में क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध घुसपैठ, जिला सिरमौर में बढ़ रही संदिग्ध व्यक्तियों से संबंधित जानकारी दी गई।

इसके साथ ही विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर नजर रखते हुए ठोस कार्यवाही करने की जानकारी एवं योजना बनाई गई।

बैठक में कुछ नवीन दायित्वों की भी घोषणा जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा द्वारा की गई जिसमें मुख्य रुप से जसवीर चौधरी को प्रखण्ड सह सुरक्षा प्रमुख, मनोज चौधरी को विहिप ग्राम उपाध्यक्ष, सोहन चौधरी को ग्राम सिंहपुरा ग्राम मंत्री, अजय चौधरी को ग्राम खोडोवाला मठ-मन्दिर प्रमुख, संजू चौधरी को ग्राम खोडोवाला सत्संग प्रमुख, राहुल को ग्राम संयोजक बजरंग दल पुरुवाला, मंगी राम ग्राम सह संयोजक बजरंग दल पुरुवाला, कुलदीप राजपूत ग्राम साप्ताहिक मिलन प्रमुख पुरुवाला, अशोक चौहान ग्राम संयोजक खोडोवाला भुड, डिंपी राजपूत, ग्राम सह संयोजक खोड़ोवाला, रोहित तोमर मिलन प्रमुख बजरंग दल ग्राम खेडोवाला भूड, साहिल गुप्ता ग्राम मानपुर देवड़ा बजरंग दल संयोजक, सुनील कुमार ग्राम सह संयोजक बजरंग दल ग्राम मानपुर देवड़ा, सलिंदर कुमार मानपुर देवड़ा ग्राम सप्ताहिक मिलन प्रमुख, वीर सिंह बजरंग दल संयोजक ग्राम भवानी साहिब यशवंत बजरंग दल सहसंयोजक ग्राम भवानी साहिब संदीप कुमार साप्ताहिक मिलन प्रमुख ग्राम भगाने साहिब नवीन दायित्व प्रदान किए गए।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय, प्रखण्ड कार्याध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड, सह संयोजक बजरंग दल संदीप चौहान, सह संयोजक अशोक चौधरी, विहिप पंचायत अध्यक्ष रामपुर घाट राम भजन शर्मा, बजरंग साप्ताहिक मिलन प्रमुख अंकित चौहान, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम चौहान, प्रतीक शर्मा, सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

 

Written by Newsghat Desk

सतौन में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर, ग्रामीणों को दी अहम जानकारियां

सतौन में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर, ग्रामीणों को दी अहम जानकारियां

नवादा में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिया कांग्रेस पार्टी को दिया बड़ा झटका

नवादा में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिया कांग्रेस पार्टी को दिया बड़ा झटका