Fair deal
Dr Naveen
in ,

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना
Shubham Electronics

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना

शादी समारोह में लगाते थे घात दूल्हे की कार को भी नहीं छोड़ा

इंद्रपुरी की रहने वाली लवली अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह की सरगना निकली वह पटना में ही बैठकर सब कुछ संचालित करती थी।

Shri Ram

इतना ही नहीं झारखंड में वाहनों की चोरी और लूट की घटनाओं को भी उसी ने ही अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस ने अब तक कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी समारोह में लगाते थे घात दूल्हे की कार को भी नहीं छोड़ा

Bhushan Jewellers 2025

हाल ही में 1 दिसंबर को बोर्ड में थाना क्षेत्र के बात कोई गांव में बारात आई थी जहां लवली के गिरोह ने जंगल के रास्ते गुजर रही दूल्हे की गाड़ी गिरी और दूल्हे को उतार दिया और उनकी स्विफ्ट गाड़ी लूट ली।

मामले में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध मिला शादी में लाइनर का काम कर रहे युवक को पुलिस ने उठाया तो वह फरीद खान निकला और उसके बाद मामला का खुलासा होता गया और गिरफ्तारियां भी होती गई।

घटनास्थल से तीन गाड़ी 6 मोबाइल व गाड़ी के फर्जी कागजात बरामद

आपको बता दें कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके निशाने पर महंगी महंगी गाड़ियां होती थी और उन पर वह नजर रखते थे और मौका मिलते ही गायब कर देते थे चोरी की गई गाड़ियों पर चेचिस नंबर बदलकर उन्हें शहरों के में बेच देते थे।

बता दें कि लवली को पकड़ने के बाद उसने पुलिस को दावत दिखानी शुरू कर दी और स्वयं को बैंक कर्मी बताया कुछ नहीं अभी तो फिलहाल गिरोहों में भंडाफोड़ के प्रभारी महिला एसआई गुलाब स्वयं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके कारण अपराधी सलाखों के पीछे है।

Written by Newsghat Desk

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

पत्नी ने करवा दी पति की हत्या, मारने के लिए दी थी सुपारी

पत्नी ने करवा दी पति की हत्या, मारने के लिए दी थी सुपारी