शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना
शादी समारोह में लगाते थे घात दूल्हे की कार को भी नहीं छोड़ा
इंद्रपुरी की रहने वाली लवली अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह की सरगना निकली वह पटना में ही बैठकर सब कुछ संचालित करती थी।
इतना ही नहीं झारखंड में वाहनों की चोरी और लूट की घटनाओं को भी उसी ने ही अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस ने अब तक कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी समारोह में लगाते थे घात दूल्हे की कार को भी नहीं छोड़ा
हाल ही में 1 दिसंबर को बोर्ड में थाना क्षेत्र के बात कोई गांव में बारात आई थी जहां लवली के गिरोह ने जंगल के रास्ते गुजर रही दूल्हे की गाड़ी गिरी और दूल्हे को उतार दिया और उनकी स्विफ्ट गाड़ी लूट ली।
मामले में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध मिला शादी में लाइनर का काम कर रहे युवक को पुलिस ने उठाया तो वह फरीद खान निकला और उसके बाद मामला का खुलासा होता गया और गिरफ्तारियां भी होती गई।
घटनास्थल से तीन गाड़ी 6 मोबाइल व गाड़ी के फर्जी कागजात बरामद
आपको बता दें कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके निशाने पर महंगी महंगी गाड़ियां होती थी और उन पर वह नजर रखते थे और मौका मिलते ही गायब कर देते थे चोरी की गई गाड़ियों पर चेचिस नंबर बदलकर उन्हें शहरों के में बेच देते थे।
बता दें कि लवली को पकड़ने के बाद उसने पुलिस को दावत दिखानी शुरू कर दी और स्वयं को बैंक कर्मी बताया कुछ नहीं अभी तो फिलहाल गिरोहों में भंडाफोड़ के प्रभारी महिला एसआई गुलाब स्वयं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके कारण अपराधी सलाखों के पीछे है।