शहीद प्रशांत ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल सम्मान, मेडल से अंलकृत किए जाने पर क्या बोले परिजन…
हिमाचली सपूत शहीद प्रशांत सिंह ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल से अंलकृत करने पर शहीद के परिजनों ने इसके लिए सेना का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि हाल ही में चंद रोज पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में सिरमौर जिला के गलाना गांव से ताल्लुक रखने वाले शहीद प्रशांत ठाकुर की माता रेखा देवी को यह सम्मान लेफिटनेंट जनरल योगेंद्र दिमरी ने सेना द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भेंट किया।
ग्रेनेडियर प्रशांत सिंह ठाकुर जम्मू-कश्मीर के बारामूला में कार्यरत थे, जोकि 17 अगस्त 2020 को बारामूला में ही एक आंतकी हमले में शहीद हो गए थे। प्रशांत ठाकुर ने अपनी सूझबुझ, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, असाधरण शौर्य व साहस के परिणामस्वरूप दो आंतकवादियों को मार गिराया था।
लिहाजा इस हिमाचली सपूत को वीरतापूर्ण कार्य के लिए मरणोपरांत सेना मेडल से अलंकृत किया गया। अपने बहादुर बेटे का सम्मान लेकर घर लौटी उनकी माता रेखा देवी ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जाबांज बेटे की शहादत को याद करते हुए कहा कि शहीद प्रशांत न केवल उनका बेटा था, बल्कि पूरे देश का बेटा था। ऐसे सपूत को जन्म देने के लिए वह खुद को गौरवान्वित महसूस करती है।
वहीं शहीद प्रशांत सिंह ठाकुर के बड़े भाई विशाल ठाकुर भी अपने छोटे भाई की शहादत पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि बेशक आज उनका भाई इस दुनिया में नहीं है, लेकिन देश के प्रति अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले भाई प्रशांत की बहादुरी पर हमेशा गर्व रहेगा। मरणोपरांत उनके भाई शहीद प्रशांत को सेना मेडल देने पर उन्होंने भी सेना का आभार व्यक्त किया।
वहीं शहीद प्रशांत ठाकुर को सेना मेडल मिलने से क्षेत्रवासी भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय निवासी पंकज ठाकुर ने कहा कि शहीद प्रशांत ठाकुर की शहादत पर क्षेत्रवासियों को भी गर्व है। साथ ही वह सरकार सहित सेना का भी आभार व्यक्त करते है कि मरणोपरांत प्रशांत ठाकुर की वीरता को देखते हुए उन्हें सेना मेडल दिया गया है।