शादी के नाम पर किया रेप, फिर शादी से मुकरा
केस दर्ज होने के बाद बनाया बीवी, अब दहेज के लिए कर रहा मारपीट
एक युवती को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर सवाई माधोपुर महिला थाना में केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले युवती को उसके पति ने प्रेम जाल में फांस कर दुष्कर्म किया था और शादी करने से मुकर गया था।
उस वक्त भी केस दर्ज कराने के बाद आरोपी ने पीड़िता से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। पुलिस के अनुसार, साल 2017 के दिसम्बर युवती की मुलाकात सुरवाल निवासी एक युवक से हुई।
बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। फिर शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। यौन शोषण के दौरान आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। मार्च 2020 में पिता की मौत के पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सुरवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया।
युवक ने राजीनामा कर आर्य समाज में की थी शादी
जब केस दर्ज हुआ तो आरोपी ने अपनी गलती मानी और शादी करने के लिए तैयार हो गया। राजीनामा कर 20 दिसम्बर 2020 को आर्य समाज जयपुर में शादी कर ली।
शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी उसको दहेज की मांग कर धमकाने लगा। पीड़िता के साथ सुसराल में मारपीट की गई। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।