Fair deal
Dr Naveen
in

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल स्पर्धाएं आवश्यक : डॉ रोहताश

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल स्पर्धाएं आवश्यक : डॉ रोहताश

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल स्पर्धाएं आवश्यक : डॉ रोहताश

1st राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

पांवटा साहिब मे 1st राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का समापन शुक्रवार को हो गया।

इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पार्षद डॉ रोहताश नांगिया रहे। जबकि हिमाचल यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का विशिष्ठ अतिथि रहे।

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पार्षद डॉ रोहताश नांगिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल स्पर्धाएं अति आवश्यक हैं। इसके साथ इन प्रतिगोताओं से सामाजिक दायरा सुदृढ़ होता है।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने इस अवसर पर इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह मिक्का ने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व टॉस जीत कर डीएसआर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए। मनीष ने शानदार शतकीय पारी खेली। ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 54 गेंदों में 11 छक्के व 4 चोक्के मार कर 103 रन बनाए। महेश ने 17 व अंकुर ने 15 रन बनाए। तिरुपति टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमनदीप ने 2, योगेश, अंकित व कमल ने 1-1विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरुपति टीम 15 ओवर में केवल 109 रनों पर रन ही बना सकी। आरिफ 24, योगेश 24 व कमल ने 23 रन बनाए। डीएसआर पांवटा साहिब टीम की तरफ से भानू ने 3, हैप्पी 3, रोहित ने 2, अरुण व सचिन ने एक- एक विकेट लिए। डीएसआर टीम ने 73 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

आज, शुक्रवार को नगर परिषद खेल मैदान में फाइनल डीएसआर व तिरुपति टीम के बीच हुआ। समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रोहताश नांगिया व विशिष्ट अतिथि हिमाचल युथ ब्रिगेड पांवटा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का ने पुरुस्कार वितरित किये।

Written by Newsghat Desk

विधायक बिंदल ने किया इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 संस्कृत कॉलेजों की छात्राएं ले रही हिस्सा..

विधायक बिंदल ने किया इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 संस्कृत कॉलेजों की छात्राएं ले रही हिस्सा..

सिरमौर में यमुना नदी को स्वच्छ कर मनाया जाएगाl आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम JB

सिरमौर में यमुना नदी को स्वच्छ कर मनाया जाएगाl आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम JB