शिमला पुलिस कांस्टेबल भर्ती: नया शेड्यूल जारी, 1 अप्रैल से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया की यहां देखें पूरी डिटेल
शिमला पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब 1 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल तक पुलिस ग्राउंड भराड़ी में भर्ती होगी। पुरानी तारीखों में बदलाव कर उम्मीदवारों के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन सुबह 6 बजे से होगा। अभ्यर्थियों को अपने पुराने प्रवेश पत्र साथ लाने होंगे। नए प्रवेश पत्र जारी नहीं होंगे।
महिलाओं की परीक्षा 1 से 4 अप्रैल तक
महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 1 से 4 अप्रैल तक होगी। पहले यह 11 से 15 मार्च को तय थी। 1 अप्रैल को रोल नंबर 22025746 से 22026545 वाली उम्मीदवार शामिल होंगी। 2 अप्रैल को 22026546 से 22027745 तक की बारी होगी।
3 अप्रैल को 22027746 से 22028945 और 4 अप्रैल को 22028946 से 22030188 तक के रोल नंबर वाली महिलाओं की परीक्षा होगी। पुलिस ने साफ कहा, बिना प्रवेश पत्र कोई परीक्षा नहीं दे सकेगा।
पुरुषों के लिए 5 से 11 अप्रैल तक टेस्ट
पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती 5 अप्रैल से शुरू होगी। पहले यह 16 से 22 मार्च को होनी थी। 5 अप्रैल को रोल नंबर 21060965 से 21062164 वाले शामिल होंगे। 6 अप्रैल को 21062165 से 21063364 तक की बारी आएगी।
7 अप्रैल को 21063365 से 21064564, 8 अप्रैल को 21064565 से 21065764 और 9 अप्रैल को 21065765 से 21066964 तक के उम्मीदवार परीक्षा देंगे। 10 अप्रैल को 21066965 से 21068164 और 11 अप्रैल को 21068165 से 21069316 वाले शामिल होंगे।
पारदर्शिता के लिए बदला शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देश पर यह बदलाव किया गया। इसका मकसद भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखना है। पुलिस ने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और जरूरी दस्तावेज लाने को कहा है।
शिमला पुलिस ने साफ किया कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई कि वे नया शेड्यूल चेक करें और तैयारी में जुट जाएं।