in

शिमला में ऊपरी इलाकों में सड़कों में कोहरा, फिसली गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल..

शिमला में ऊपरी इलाकों में सड़कों में कोहरा, फिसली गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल..

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में पड़ रही ठंड से तापमान में गिरावट आ रही है। नतीज़ा कोहरे से सड़कें जम गई है। घने कोहरे के चलते आज सुबह शिमला जिला में दो स्थानों पर आधा दर्जन गाड़ियों के आमने सामने टक्कर होने की ख़बर है। इन हादसों में कई लोगों को चोटे आई हैं। वाहनों को नुकसान भी पहुंचा है। राजधानी शिमला के निकट फागू और कुफरी के निकट होटल एप्पल ब्लासम के पास घने कोहरे के चलते सात गाड़ियों में टक्कर हो गई। इन में बस, ट्रक व कई छोटे वाहन शामिल है।

उधर शिमला जिला के खड़ा पत्थर में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। इस टक्कर का कारण भी कोहरा बताया जा रहा है। हादसों के चलते रविवार सुबह दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। गनीमत यह रही कि आज अवकाश होने के कारण शिमला ठियोग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी कम है। हालांकि बाहर से आए पर्यटक फागू व कुफरी घूमने के लिए आए हुए है।

Written by Newsghat Desk

4.50 करोड़ की लागत से बनेगा मारकंडा नदी पर मंडेरवा पुल : डा. बिंदल…

मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस योजना किसानों के लिए वरदान हुई साबित..