Fair deal
Dr Naveen
in

शिलाई : खिजवाड़ गांव में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, महिला की दो मासूम बच्चों व एक भांजी समेत मौत

शिलाई : खिजवाड़ गांव में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, महिला की दो मासूम बच्चों व एक भांजी समेत मौत
Shubham Electronics

शिलाई : खिजवाड़ गांव में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, महिला की दो मासूम बच्चों व एक भांजी समेत मौत

उपमंडल शिलाई के उपतहसील रोनहाट में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया है जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हुए है। स्थानीय लोग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।

Shri Ram

जानकारी के मुताबिक देर रात को हादसा पेश आया है। जब ग्राम पंचायत रास्त के खिजवाडी गांव के पास एक परिवार घर में सोया था, और आसमान से भारी बारिश हो रही थी। अचानक की घर के पिछली तरफ पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ और चपेट में मकान आ गया, जिसमे पूरा परिवार दब गया।

आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुड़ गए अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया प्रदीप सहित 2 लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है जबकि प्रदीप की धर्मपत्नी और उसके दो बच्चे व एक भांजी सहित चार लोगों की दबकर मौत हो गई है।

Bhushan Jewellers 2025

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जानकारी मिली है कि ग्राम पंचायत रास्त के खिजवाड़ी गांव में भूस्खलन चपेट में एक मकान आ गया है जिसमें लगभग 7 लोगों दबने की जानकारी मिली है उन्होंने बताया कि है 2 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।

SDM ने बताया कि सूचना के बाद प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

डीएसपी बीर बहादुर से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार रास्त पंचायत के खुजवाड़ी गांव में भारी बारिश के कारण प्रदीप पुत्र श्री सलिग राम का पूरा परिवार जिसमें 6 सदस्य थे जिन मेंसे 5 की मोका पर ही मृत्य हो गई है:-
1. ममता पत्नी श्री परदीप कुमार
2. इशिता पुत्री श्री प्रदीप कुमार आयु 8 वर्ष
3. ऐरंग पुत्री श्री प्रदीप कुमार आयु 2 वर्ष
4. अकांशिका पुत्री श्री प्रदीप कुमार
5. अलीशा पुत्री श्री तुसली राम निवासी गांव हला ( ये मेहमान आए थे)
इन्मेसे अभी श्री प्रदीप पुत्र श्री सलीग राम की हालत स्थिर है । इनको उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोनहाट ले गए है। मौके पर स्थानीय प्रधान डीआर अजटा जी तथा रोनहाट चौकी पुलिस एवम् स्थानीय प्रशासन राहत कार्य हेतु पहुंच गए है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

AADHAAR For Payment: Aadhar से ऐसे होगा सिक्योर भुगतान, UIDAI ने लॉन्च किया नया फीचर

AADHAAR For Payment: Aadhar से ऐसे होगा सिक्योर भुगतान, UIDAI ने लॉन्च किया नया फीचर

एसडीएम विवेक महाजन ने पांवटा साहिब में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

एसडीएम विवेक महाजन ने पांवटा साहिब में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया