Asha Hospital
in

शिलाई: चालदा महासू महाराज के चरणों में ‘देश दिनेश मीडिया’ कैलेंडर-2026 का विमोचन

शिलाई: चालदा महासू महाराज के चरणों में ‘देश दिनेश मीडिया’ कैलेंडर-2026 का विमोचन

शिलाई: चालदा महासू महाराज के चरणों में ‘देश दिनेश मीडिया’ कैलेंडर-2026 का विमोचन

शिलाई: चालदा महासू महाराज के चरणों में ‘देश दिनेश मीडिया’ कैलेंडर-2026 का विमोचन

शिलाई उपमंडल के पश्मी गांव में धार्मिक और सामाजिक माहौल के बीच “देश दिनेश मीडिया” के वार्षिक कैलेंडर-2026 का विधिवत अनावरण किया गया। छत्रधारी श्री चालदा महासू महाराज के श्रीचरणों में यह शुभ कार्य संपन्न हुआ।

Shri Ram

मंदिर प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में महाराज के पुजारी हरिचंद जी के कर-कमलों से कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश दिनेश मीडिया को पंचम वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन पर बधाई दी और संस्थान को आशीर्वाद प्रदान किया।

Indian Public School

पुजारी हरिचंद जी ने कहा कि क्षेत्रीय मीडिया समाज और संस्कृति को जोड़ने का अहम माध्यम है। ऐसे प्रयासों से लोक आस्था, परंपरा और सकारात्मक संदेश जन-जन तक पहुंचता है।

Doon valley school

देश दिनेश मीडिया के संस्थापक संपादक दिनेश पुंडीर ने कैलेंडर प्रकाशन में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य लोगों, संस्थाओं और पाठकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मीडिया का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि समाज से जुड़कर जिम्मेदारी निभाना है।

गौरतलब है कि देश दिनेश मीडिया ने अपने पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कैलेंडर का पंचम संस्करण जारी किया है। इस बार कैलेंडर में पश्मी स्थित छत्रधारी श्री चालदा महासू महाराज के नवनिर्मित मंदिर की भव्य तस्वीर को स्थान दिया गया है।

JPERC 2025

यह वार्षिक कैलेंडर आम जनता के लिए पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध रहेगा। कैलेंडर में तिथियों के साथ स्थानीय सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा गया है।

कैलेंडर अनावरण समारोह में एसडीएम शिलाई जसपाल कपूर, मंदिर के बजीर दिनेश चौहान, महासू महाराज मंदिर समिति पश्मी के अध्यक्ष प्रकाश चौहान, समिति सदस्य बंशी चौहान मौजूद रहे।

इसके अलावा श्री सत्यानंद गोधाम के संचालक सचिन ओबरॉय, वरिष्ठ पत्रकार जगत सिंह तोमर, बारु राम चौहान और शिलाई-कफोटा क्षेत्र से देश दिनेश मीडिया के पत्रकार राहुल पुंडीर सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saina Nehwal Retirement: साइना नेहवाल की रिटायरमेंट घोषणा ने भावुक किया देश! जानिए उनकी नेट वर्थ और ब्रांड वैल्यू

Saina Nehwal Retirement: साइना नेहवाल की रिटायरमेंट घोषणा ने भावुक किया देश! जानिए उनकी नेट वर्थ और ब्रांड वैल्यू