in

शिलाई : पोका पंचायत के युवा प्रधान और समाजसेवी सतीश चौहान का निधन, इलाके में शोक की लहर

शिलाई : पोका पंचायत के युवा प्रधान और समाजसेवी सतीश चौहान का निधन, इलाके में शोक की लहर

शिलाई : पोका पंचायत के युवा प्रधान और समाजसेवी सतीश चौहान का निधन, इलाके में शोक की लहर

जिला सिरमौर के शिलाई विधान सभा क्षेत्र के लिए एक बेहद दुख भरी खबर सामने आई है। क्षेत्र के सीमा से लगती पंचायत पोका के प्रधान सतीश चौहान (38) का आकस्मिक निधन हो गया।

बताया जा रहा है कि सतीश चौहान पिछले कुछ अरसे से बीमार चल रहे थे, उन्हें पेट पथरी की शिकायत के साथ कुछ अन्य बीमारियां भी बताई जा रही थी, जिसके चलते उन्हें अधिक इंफेक्शन हो गया था। बीते 20 जनवरी को वह पहले पोटा निजी अस्पताल में उपचार के लिए आए थे, जहां से उन्हें देहरादून के लिए रेफर किया गया था।

देहरादून में उपचार दौरान और तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें PGI रेफर किया गया। आज उन्होंने उपचार के दौरान PGI में ही दम तोड़ दिया।

Bhushan Jewellers Dec 24

सतौन पंचायत प्रधान रजनीश चौहान का कहना है कि सतीश चौहान बहुत ही मिलनसार व समाजसेवक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। सतीश चौहान अपने पीछे दो बच्चे, पत्नी व माता को छोड़ गए हैं, उनके निधन से पूरे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर प्रदेश के उद्योग मंत्री व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान और पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने शोक व्यक्त किया है।

Written by newsghat

रात को माजरा स्कूल में घुसा था इस गंदी नियत से, चौकीदार की समझदारी से रंगेहाथ धरा गया

रात को माजरा स्कूल में घुसा था इस गंदी नियत से, चौकीदार की समझदारी से रंगेहाथ धरा गया

जनसेवा व पिछड़े वर्गों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : हर्षवर्धन चौहान

जनसेवा व पिछड़े वर्गों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : हर्षवर्धन चौहान