Fair deal
Dr Naveen
in

शिलाई में फिर लगा कांग्रेस को झटका, दुगाना में उपप्रधान सहित 20 परिवारों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

शिलाई में फिर लगा कांग्रेस को झटका, दुगाना में उपप्रधान सहित 20 परिवारों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
Shubham Electronics
Diwali 01

शिलाई में फिर लगा कांग्रेस को झटका, दुगाना में उपप्रधान सहित 20 परिवारों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

सीएम जयराम ने शिलाई को उम्मीदों से अधिक दिया, अब जनता की बारी, बोले बलदेव तोमर

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दुगाना पंचायत में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से पहले शिलाई क्षेत्र को पिछड़े क्षेत्र से जाना जाता था लेकिन अब पूरे प्रदेश में शिलाई विधानसभा क्षेत्र की विकसित क्षेत्र के नाम से चर्चा की जाती है।

Shri Ram

उन्होंने कहा कि मस्तभोज क्षेत्र के एक ही परिवार ने 60 साल तक शिलाई विधानसभा क्षेत्र में राज किया। लेकिन उसके बावजूद भी यह क्षेत्र पिछड़ा रखा।

बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक दर्जन से अधिक पंचायतों का केंद्र बिंदु कफोटा में एसडीएम कार्यालय, बीएमओ कार्यालय, विद्युत बोर्ड कार्यालय व सीएचसी अस्पताल तथा तिलौधार में बीडीओ कार्यालय खोलकर दिया है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को घरद्धार ही सुविधा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने हारने के बाद पांच साल में वो करके दिखाया जिसकी क्षेत्र के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

बलदेव तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र के ठीक सामने उत्तराखंड के जौनसार बावर जनजातीय घोषित हुआ लेकिन हमारा क्षेत्र को उस समय यहां के नेताओं के विफलता के कारण पीछे रह गया और शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता को 55 साल तक वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया।

JPERC 2025
Diwali 02

लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गिरिपार क्षेत्र की जनता की पीढ़ा को समझा और केंद्र सरकार के समक्ष हाटी मुद्दे को गंभीरता से रखा।

Diwali 03
Diwali 03

जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हमारी 55 साल पुरानी मांग को एक ही झटके में खत्म कर हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करके दिखाया। लेकिन उससे पहले कांग्रेसी नेता बड़ी बड़ी बाते करते थे लेकिन जब हाटी मुद्दे का हल हुआ तो इसके बाद क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगों को भड़काने का काम किया।

लेकिन केंद्र सरकार ने दलित समुदाय की मांग को पुरी कर एसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। बलदेव तोमर ने कहा कि हमने शिलाई की जनता की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया और अब इस कर्च को चुकाने वक्त आ गया है। शिलाई से भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार में अपना सहयोग करें।

दुगाना के उपप्रधान सहित 20 परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है…

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दुगाना पंचायत में बलदेव तोमर ने चुनावी जनसभा की गई। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी की है। दुगाना पंचायत के उपप्रधान सहित 20 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। बलदेव तोमर ने कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, जगदीश चौहान, मुंशी राम पुंडीर, कमलेश पुंडीर, धनवीर पुंडीर, हिरदा राम पुंडीर, रंगी लाला पुंडीर, बलवीर पुंडीर, तपेन्द्र पुंडीर सुनील चौहान, गुमान सिंह चौहान, आशा तोमर, रविन्दर पुंडीर, सुरेश चौहान, नरेश तोमर आदि मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब शहरी इलाकों में भाजपा के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, जनता रिवाज बदलने को तैयार बोले सुखराम चौधरी

पांवटा साहिब शहरी इलाकों में भाजपा के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, जनता रिवाज बदलने को तैयार बोले सुखराम चौधरी

सरकार बनते ही लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम : किरनेश जंग

सरकार बनते ही लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम : किरनेश जंग