श्री गुरु गोबिंद सिंह डिग्री कॉलेज में भिड़े छात्र गुट, एक ने लगाया फायरिंग का आरोप, दूसरे ने कहा चैन छीनी
गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय डिग्री कॉलेज में दो छात्र गुटों मारपीट का मामला सामने आया है। दो गुटों ने एक दुसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायतें दर्ज करवाई हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्र गुट की ओर से शिकायत दर्ज करवाते हुए छात्र अमनदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के ही एक छात्र दियांशु से उसका कई दिनों से वाद विवाद चला हुआ है। कई बार समझौते के बाद भी दिव्यांशु नही माना।
सोमवार को दिव्यांशु ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर मारपीट की ओर उसकी सोने को चैन छीन ली। अमनदीप जैसे तैसे जान बचाकर पुलिस थाना पहुंचा। अमनदीप ने पुलिस से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।
वहीं दूसरी ओर छात्र हरविंदर सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत ने आरोप लगाया है कि वे गाड़ी से घर की तरफ जा रहे थे, तभी किसी ने उसपर फायरिंग कर दी। लेकिन वो जान बचा कर भागने में सफल हो गया।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कारवाई अम्ल में लाई जाएगी।