श्री गुरु गोविंद सिंह जी कॉलेज में धूमधाम से हुई वार्षिक एथलेटिक मीट
विद्यार्थियों ने दिखाया खेल कौशल, विजेताओं को मिले पुरस्कार
पांवटा साहिब: श्री गुरु गोविंद सिंह जी सरकारी कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन जोश के साथ हुआ। यह कार्यक्रम छात्रों के उत्साह और खेल प्रतिभा का शानदार मंच बना।
मुख्य अतिथि श्री गुंजीत सिंह चीमा (SDM, पोंटा साहिब) ने समारोह की शोभा बढ़ाई। तहसीलदार श्री ऋषभ शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. विभव कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। आयोजक सचिव डॉ. जफर अली ने मेहमानों का स्वागत किया।

डॉ. जफर ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरुरी है। सभी स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग की सराहना की गई और कार्यक्रम में अनुशासन और टीमवर्क पर जोर रहा।

एसडीम गुंजीत सिंह चीमा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास करें क्योंकि “खेल से न सिर्फ तंदुरुस्ती मिलती है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है”।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने खूब हिस्सा लिया। दौड़, कूद और अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। माहौल उत्साह और प्रतिस्पर्धा से भरा रहा।
समारोह के अंत में पुरस्कार बांटे गए। शिरान खान बेस्ट एथलीट (पुरुष) बने, जबकि मोनिका ने महिला वर्ग में यह खिताब जीता। विजेताओं की हर ओर तारीफ हुई।
कॉलेज स्टाफ और पीटी अध्यापकों ने आयोजन को सफल बनाया। छात्रों ने भी इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, सभी ने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया।
इस एथलेटिक मीट ने छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा दिया। कॉलेज ने मेहमानों और आयोजकों को धन्यवाद कहा।