श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में प्रवेश तिथियां घोषित
पांवटा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में कला, वाणिज्य और विज्ञान में स्नातक के प्रथम वर्ष की प्रवेश तिथि घोषित हो गई हैं।
जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया की 10 जुलाई 2022 से लेकर 20 जुलाई 2022 तक फॉर्म जमा करवाने की तिथि हैं। पहली मेरिट सूची 21 जुलाई 2022 को जारी होगी।
उसके बाद 22 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक 4 दिन के भीतर फीस जमा करवानी होंगी। दूसरी मेरिट सूची 26 जुलाई 2022 को जारी होगी। और फीस जमा करने की तिथि 27 जुलाई 2022 और 28 जुलाई 2022 केवल 2 दिन होंगी।
वहीं 29 जुलाई और 30 जुलाई 2022 को सभी स्नातक के विद्यार्थियों का ओरियंटेशन होगा। उसके पश्चात 1 अगस्त 2022 से विद्यार्थियों का एकेडमिक सत्र 2022-23 विधिवत रूप से प्रारंभ होगा।
गौर हो कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी केवल ऑनलाइन पोर्टल पर ही नामांकन कर सकते हैं। उसके लिए आप कॉलेज की वेबसाइट gcp.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
इसके साथ ही महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 10 जुलाई 2022 से लेकर 20 जुलाई 2022 तक प्रवेश प्रक्रिया रहेगी। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व महाविद्यालय में रोल दाखिले की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . मोहन सिंह चौहान ने साझा करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में एडमिशन प्रक्रिया को विद्यार्थियों के लिए सरल, सहज तथा सुलभ बनाया गया है।
ताकि विद्यार्थी समय पर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट से प्रोस्पेक्टस को डाउनलोड कर सकते हैं।