in

श्री रेणुका झील में फिर से शुरू होगी बोटिंग, इस वजह से बंद हुई थी बोटिंग

श्री रेणुका झील में फिर से शुरू होगी बोटिंग, इस वजह से बंद हुई थी बोटिंग

श्री रेणुका झील में फिर से शुरू होगी बोटिंग, इस वजह से बंद हुई थी बोटिंग

हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में अब एक बार फिर पर्यटक बोटिंग कर सकेंगे। लंबे समय से यहां बोटिंग होती आ रही थी लेकिन जनवरी माह में हाईकोर्ट ने यहां बोटिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक लगा दी थी।

हाल ही में तकनीकी टीम द्वारा रेणुका जी झील में सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंतजामों का निरीक्षण किया,टीम ने यहां सभी इंतजाम संतोषजनक पाए। ऐसे में जल्द ही पर्यटकों को यहां बोटिंग की सुविधा फिर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

दूसरी तरफ चंडीगढ़-पांवटा साहिब- देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर रूखड़ी के समीप एक निजी होटल के साथ आर्टिफिशियल लेक में यहां से गुजरने वाले पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा मिल सकेगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

जिले में नई बोटिंग साइट के लिए टीम द्वारा रूखड़ी में संबंधित साइट का भी निरीक्षण किया गया है। जिसे टीम ने बोटिंग के लिए उपयुक्त स्थल माना। तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी इस साइट पर इंतजाम संतोषजनक पाए हैं। ऐसे में यहां बोटिंग शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि नियमों के मुताकि श्री रेणुका जी झील पैडल बोटिंग के लिए पहले से ही नोटिफाई है, लेकिन जनवरी माह में हाईकोर्ट द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यहां भी बोटिंग पर रोक लगा दी गई थी। लिहाजा इस मामले में एक सबकमेटी बनाई गई थी। तत्पश्चात हाल ही में तकनीकी कमेटी द्वारा रेणुका झील का निरीक्षण किया गया है, जिसकी सिफारिशें सरकार को भेजी गई है। टीम ने यहां सभी सुरक्षा इंतजाम सही पाए है। कागजी कार्रवाई का काम खत्म होते ही संबंधित साइट को रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द पर्यटकों के लिए यहां पैडल बोटिंग की सुविधा पुनः शुरू हो जाए।

सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि पांवटा साहिब-देहरादून हाइवे पर रूखड़ी के समीप आर्टिफिशल लेक में भी पैडल बोटिंग के लिए भी तकनीकी टीम यहां का जायजा ले चुकी है।

नियमों के मुताबिक आवेदक द्वारा बोटिंग के लिए किए गए आवेदन के तहत सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की गई है। लेक का निरीक्षण के साथ-साथ यहां बोटिंग का ट्रायल भी किया गया।

लिहाजा टीम ने उक्त साइट को बोटिंग के लिए एक उपयुक्त स्थल माना। ऐसे में नियमों के मुताबिक संबंधित साइट को नोटिफाई करने के लिए मामला सरकार को प्रेषित किया जा रहा है। उम्मीद है कि एक-दो सप्ताह में यहां भी संबंधित एक्टिविटी शुरू हो जाएगी।

Written by Newsghat Desk

देवभूमि में रिश्ते हुए शर्मसार, 13 साल की मासूम के साथ दादा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देवभूमि में रिश्ते हुए शर्मसार, 13 साल की मासूम के साथ दादा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दोनों भाई घर से धाम खाने निकले थे, फिर हुआ ऐसा कि नदी में तैरते मिले शव

दोनों भाई घर से धाम खाने निकले थे, फिर हुआ ऐसा कि नदी में तैरते मिले शव