सरकारी बसों के अभाव में महिलाओं को किराया कटौती का कोई फायदा नहीं : मामराज शर्मा
सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई घोषणायें की गई हैं। महिलाओं के लिए हिमाचल परिवहन की बसों में केवल 50 प्रतिशत किराया किया गया है।
लेकिन सवाल यह उठता है की जिन क्षेत्रों में एचआरटीसी बस की सेवा नहीं है, वहां की महिलाएं किस तरह इसका लाभ लें पाएगी।
महिलाओं की सुविधा जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा ने आवाज बुलंद की है।
मामराज शर्मा ने कहा कि सरकार बसों में किराया तो कम कर रही है, लेकिन जिन क्षेत्रों में बस की सेवा नहीं है, वहां शीघ्र ही हिमाचल परिवहन की बस बहाल की जाए।
मामराज शर्मा का कहना है कि बनोर, मस्तभोज, कठवाड़ से नाहन वाया रेणुका, कांटी मशवा, कफोटा से वाया मातभोज पांवटा, बकरास से वाया शिलाई नेनीधार , रेणुका जी नाहन कोडगा स्कोली, बालिकोटी से नेनीधार खडूंरी, हरिपुरधार के लिए बस बहाल की जाए।
वहीं महिलाओं का कहना है कि सभी क्षेत्रों में बस सेवा शुरू की जाए ताकि सभी क्षेत्रों की महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।