सवर्ण समाज के नेताओं गिरफ्तारी के विरोध में नाहन में प्रदर्शन
संगठन ने कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर देवभूमि क्षेत्रीय संगठन व देवभूमि सवर्ण संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की हाल ही में गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
सवर्ण नेताओं व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में संगठन के बैनर तले सवर्ण समाज के सैंकड़ों लोगों ने मौन प्रदर्शन किया।
काली पट्टियां बांधकर सवर्ण समाज के लोगों ने चौगान मैदान से डीसी कार्यालय तक शांतिपूर्वक विरोध रैली निकाली और डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द सवर्ण समाज के नेताओं व कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की।
मीडिया से बात करते हुए देवभूमि सवर्ण संगठन के प्रदेश महामंत्री सीता राम शर्मा ने कहा कि पिछले करीब 3 सालों से प्रदेश में सवर्ण समाज अपने हकों के लड़ाई लड़ते हुए सवर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहा है।
ऐसे में हाल ही में शिमला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफतार करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें गिरफतार किए गए नेताओं व कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार लोकतांत्रित तरीके से भी मांग उठाने वालों को परेशान कर रही है। उन्होंने राज्यपाल से उम्मीद जताई कि जल्द ही संगठन की मांग को पूरा किया जाएगा।