in

सहायक आयुक्त ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

सहायक आयुक्त ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

सहायक आयुक्त ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा सेवा सप्ताह

जिला सिरमौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज नाहन के वारिष्ठ नागरिक डे-केयर सेन्टर में सहायक आयुक्त सिरमौर डा0 प्रिंयका चन्द्रा ने किया।

Bhushan Jewellers Nov

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन को आज स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें साईं अस्पताल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 वरिष्ठ नागरिकों, जिसमें 15 महिलाओं तथा 25 पुरुष नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं जिनकी देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को भी अपना जीवन बिना किसी चिंता के बिताना चाहिए तथा प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए ताकि वह सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकें।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम तहसील स्तर पर मनाया जा रहा है, जिसमें आज के दिन योगा तथा स्वास्थ्य संबंधी चर्चा को विषय के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नाहन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें उनके लिए समाचार पत्र, टी0वी0 इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वह मनोरंजन के साथ अपना समय व्यतीत कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह चौहान व स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य समन्वयक कोमल चौहान ने भी अपने विचार सांझा किए।

इस कार्यक्रम में राकेश बेदी, असलम खान, प्रबंधक डे केयर सेंटर अर्चना सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Written by

चूड़धार की राहें अब जल्द होंगी आसान, विधायक विनय के प्रयासों से मिली ये सौगात

चूड़धार की राहें अब जल्द होंगी आसान, विधायक विनय के प्रयासों से मिली ये सौगात

देवभूमि हिमाचल फिर शर्मसार! 2 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और दोनों ही….

देवभूमि हिमाचल फिर शर्मसार! 2 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और दोनों ही….