सहायक प्राध्यापक बनने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन….
जानें, कैसे करें आवेदन, क्या होगा वेतन….
यदि आपके मन मे भी यह इच्छा है कि आप एक अध्यापक के रूप में सेवा देते हुये अपने सपनों को आगे बढायें तो यह आपके लिये सुनहरा मौका है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ही वैकेन्सी के बारे में बताने वाले हैं जिसमे आवेदन कर आप प्रधानाध्यापक के रूप में अपनी सेवायें दे सकेंगे।
किसने निकाली वैकेन्सी…..
सबसे पहले तो बात यह करते हैं की वैकेन्सी निकली कहाँ है तो आपको बता दें कि यह वैकेन्सी झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित की गई है जिसके अंतर्गत प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति होनी है और यहीं पर अगर पदों की संख्या की बात करें तो आपको बता दें कि आयोग ने कुल 110 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।
क्या है आयु सम्बन्धी प्रतिबन्ध….
अगर आपके मन मे आयु सम्बन्धी प्रश्न है तो उसका निवारण भी आवश्यक है अतः हम यहीं पर बता दे रहे हैं कि इन पदों के लिए आवेदन वही लोग कर सकेंगे जिनकी आयु कम से कम 30 वर्ष होगी, यहाँ पर अच्छी बात यह है कि अधिकतम आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है,अतः अधिक संख्या में लोगों को आवेदन करने का अवसर मिल जायेगा।
आवेदन शुल्क कुछ इस तरह होगा….
अब अगर बात आवेदन शुल्क की करें तो अगर आप सामान्य वर्ग से सम्बंधित हैं तो आपको अपने आवेदन हेतु 600 रु का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जबकि अगर आप अन्य किसी वर्ग से हैं तो आपको 150 रु का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
क्या होगा वेतन….
अगर आप वेतन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस पद हेतु वेतन 7वें वेतनमान के अनुसार होगा जो न्यूनतम 15,600 से लेकर अधिकतम 39100 रु होगा अतः वेतन भी अच्छा खासा है जिससे आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं।
क्या हैं अनिवार्य पात्रतायें….
आपके लिये यह जानना बहुत आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन हेतु आपके पास क्या अनिवार्य योग्यतायें हैं तो आपको बता दें कि आयोग ने इन पदों हेतु उन्ही को आवेदन योग्य माना है जिनके पास परास्नातक की डिग्री के साथ सम्बंधित विषय मे एमडी,एमएस,डीएनबी आदि योग्यतायें हों।
कैसे होगा चयन, क्या है अंतिम तिथि….
अब बात करते हैं चयन प्रक्रिया की तो आपको बता दें कि आपका अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर होना है अतः आवेदन प्रस्तुत करते ही आपको इंटरव्यू के लिये तैयारी शुरू कर देनी चाहिये क्योंकि आपका भाग्य आपका इंटरव्यू ही लिखेगा।
चूँकि आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2022 है ताप जल्द आवेदन कर अवसर का लाभ उठायें।
कैसे करें आवेदन….
ऊपर की जानकारी के बाद अगर आप इस पद हेतु आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपको उसके लिये विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाना होगा और वहीं से आवेदन वाले सेक्शन से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अन्य किसी माध्यम से दिये गये आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।