in

सावधान : क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ये ऐप जिन्हें बंद करने जा रहा है Google मौजूद हैं इसके बेहतर विकल्प……

सावधान : क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ये ऐप जिन्हें बंद करने जा रहा है Google मौजूद हैं इसके बेहतर विकल्प……

सावधान : क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ये ऐप जिन्हें बंद करने जा रहा है Google मौजूद हैं इसके बेहतर विकल्प……

 

Google का एक बहुत महत्व महत्वपूर्ण ऐप बंद होने जा रहा है जो कि कंपनी द्वारा कंफर्म कर दिया गया है पहले भी यह ऐप एंड्राइड 12 यूजर्स के लिए बंद किया जा चुका है, तो आइए जानते हैं कौन सी है वह ऐप और बदले में कौन सी ऐप का करना होगा इस्तेमाल?

हालांकि आपके बंद होने की अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

Google Assistant ड्राइविंग का कर सकते हैं यूज

Google अपने जिस मोबाइल ऐप को बंद करने जा रहा है उसका नाम है Android Auto mobile, आपको सभी यूजर्स के लिए बंद किया जा रहा है और इससे पहले भी कंपनी android-12 के यूजर्स के लिए इससे पूर्णता बंद कर चुकी है।

वैसे तो यह ऐप अभी भी उपलब्ध है परन्तु इसमें आपको बदलाव देखने को मिलेगा,अगर अभी कोई पुराने एंड्रॉयड वर्जन का यूजर इसे एक्सेस करता है तो उसे एक मैसेज आया है कि Android Auto फोन स्क्रीन के लिए जल्द काम करना बंद कर देगा।

हालांकि Google ने स्पष्ट नहीं किया है कि किस डेट ऐप पूरी तरह बंद हो जाएगी, इस सर्विस को यूज करने के लिए अब यूजर्स को Google Assistant के ड्राइविंग मोड में स्विच करना होगा।

9 to5 Google ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने निर्धारित कर दिया है कि फोन स्क्रीन के लिए Android Auto को बंद किया जा रहा है।

बदले में करें ये इस्तेमाल

जो यूजर्स Android Auto को सपोर्टेड व्हीकल में यूज करते हैं वो बदले में Google Assistant ड्राइविंग का यूज कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि इससे मोबाइल ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा,वैसे तो कंपनी ने इसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी प्रकाशित नहीं की है।

बता दें कि को यूजर्स Android Auto mobile का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता था। इससे हैंड-फ्री एक्सपीरियंस यूजर्स ले सकते हैं अब केवल उन्हीं लोगों को
Google Assistant का ड्राइविंग मोड फीचर यूज करना होगा।

माना जा रहा है एंड्राइड ऑटो जितना एफिशिएंट कुछ ही एरिया में है गूगल नए अपडेट्स के साथ इस को और बेहतर करने का प्रयास करेगा ताकि यूजर्स इसका भरपूर फायदा उठा सकें।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।

Written by Newsghat Desk

सिविल अस्पताल से लेकर कन्या विद्यालय तक बनेगा नो पार्किंग जोन

सिविल अस्पताल से लेकर कन्या विद्यालय तक बनेगा नो पार्किंग जोन

दर्दनांक हादसा : पेड़ो बीच फंस टेंम्पो, चालक की मौत

दर्दनांक हादसा : पेड़ो बीच फंस टेंम्पो, चालक की मौत