in

सावधान : शरीर में है पानी की कमी, ऐसे पहचाने इसके लक्षण…

सावधान : शरीर में है पानी की कमी, ऐसे पहचाने इसके लक्षण…

सावधान : शरीर में है पानी की कमी, ऐसे पहचाने इसके लक्षण…

एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए केवल पौष्टिक आहार लेना ही जरूरी नहीं होता बल्कि ज्यादा जरूरी भरपूर मात्रा का सेवन भी होता है तभी हमारे शरीर का सही विकास होगा।

पानी सर्दी और गर्मी दोनो ही मौसम में भरपूर मात्रा में पीना चाहिए पानी कम पीने वजह से कई तरह की बड़ी बीमारियां हो सकती है।बिना पानी के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता।

जानिए पानी की कमी से शरीर में कौन से लक्षण देखने मिलते है।

Bhushan Jewellers Dec 24

यूरिन का रंग पीला होना

अगर शरीर में पानी की बहुत अधिक मात्रा में कमी है तो आपके यूरीन का रंग पीला हो जाता है जो की शरीर में बीमारियों का संकेत है।

पेट में दर्द और जलन होना

पानी की कमी से पाचन शक्ति तो कमजोर होती है साथ में पेट में दर्द और जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।

स्किन का ड्राई होना

शरीर में पानी की कमी से स्किन ड्राई हो जाती है पिंपल्स की समस्या ऐसे में आम दिखाई देती है पानी का उचित सेवन करने से चेहरे पर चमक आती है है स्किन हमेशा तरोताजा नजर आती है।

कमजोरी महसूस होना

शरीर में पानी की कमी होने पर आंखों के नीचे डार्क सर्कल नजर आते है साथ ही आपको हर वक्त कमजोरी महसूस होती है

सिर में दर्द होना

पानी की कमी से जोड़ों में दर्द और सर दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है इसलिए इसे में पानी एकमात्र ऐसा उपचार है जिसकी मदद से आपको इनसे निजात मिल सकती है।

होंठों का फटना

होंठ फटना भी पानी की कमी का गंभीर लक्षण है। जब ऐसा होने लगे तो समझ जाएं की आपके शरीर में पानी की कमी होने लगी है और आपको पानी का सेवन करना बहुत जरूरी हो गया है।

कितना पानी पीना चाहिए

वैसे तो पानी का सेवन कम और अधिक करना दोनो ही खतरनाक है अगर पानी कम पानी पीते है तो आपका शरीर सही से कार्य नहीं करता।

एक सामान्य व्यक्ति के 12 से 14 गिलास पानी पीना चाहिए जो लोग वर्कआउट करते है उनको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए।लेकिन याद रहे बहुत अधिक पानी पीना भी आपकी हेल्थ को प्रभावित करती है।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसा में टैंकर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

दर्दनाक हादसा में टैंकर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

15 राज्यों के बच्चों के लिए खोले गए स्कूल, बाकी प्रदेशों में अभी भी है इंतजार….

15 राज्यों के बच्चों के लिए खोले गए स्कूल, बाकी प्रदेशों में अभी भी है इंतजार….