in

सावधान ! Google Chrome अगर अपडेट नहीं है तो कर लें…

सावधान ! Google Chrome अगर अपडेट नहीं है तो कर लें…

सावधान ! Google Chrome अगर अपडेट नहीं है तो कर लें…

अन्यथा हो सकते है हैकिंग का शिकार…

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेसपॉन्स टीम (CERT-In) ने यूजर्स को अपना ब्राउजर तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है। चेतावनी केवल उन यूजर्स के लिए है जो क्रोम वर्जन 97.0.4692.71 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स हैकर्स का शिकार बन सकते हैं।

CERT-In एडवाइजरी में कहा गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई कमियां पाई गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल क्रोम टाइप कंफ्यूजन के कारण V8 में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित नहीं है।

इसने वेब ऐप, यूजर इंटरफेस, स्क्रीन कैप्चर, फाइल एपीआई, ऑटो-फिल और डेवलपर्स टूल्स जैसी कई कमियों की पहचान की है। सरकार का कहना है कि अगर कोई यूजर गूगल क्रोम को अपडेट नहीं करता है तो डिवाइस के रिमोट हैक होने का खतरा बना रहेगा।

Bhushan Jewellers Nov

इन कमी का फायदा कोई भी हैकर उठा सकते है।और क्रोम यूजर्स को बिना ही किसी मैलिशियस वेब पेज पर ले जाया जा सकता है।

अगर ऐसा हो जाता है तो वे आपके डिवाइस पर “मैलिशियस कोड” रन कर सकेंगे और आपकी पर्सनल जानकारी चुरा पाएंगे।

ऐसे में सरकार के साथ-साथ टेक दिग्गज गूगल की टीम ने भी यूजर्स को क्रोम ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है।

इस तरह करे अपडेट गूगल क्रोम ब्राउजर…

अपने डेटा को सेफ रखने के लिए सभी यूजर्स को पुराना क्रोम ब्राउजर अपडेट कर लेना चाहिए।

इसे अपडेट करने के लिए क्रोम ब्राउजर ओपन करके Menu में जाएं।

इसके बाद Help ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको About Google Chrome नाम का विकल्प दिखाई देगा।

यहां जाते ही आपका क्रोम ब्राउजर अपडेट होना शुरू हो जाएगा।

इसके बाद आपको ‘रिलॉन्च’ पर क्लिक करना होगा।

Written by Newsghat Desk

14 को शुरू होगा माघ मेला, बारिश ने बढ़ायी मुश्किलें….

14 को शुरू होगा माघ मेला, बारिश ने बढ़ायी मुश्किलें….

पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा ने नेशनल में जीते दो सिल्वर

पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा ने नेशनल में जीते दो सिल्वर