Asha Hospital
in

साहब ! यहां भूमि कटाव से सामुदायिक भवन सहित दर्जनों मकान खतरे में…

साहब ! यहां भूमि कटाव से सामुदायिक भवन सहित दर्जनों मकान खतरे में…

साहब ! यहां भूमि कटाव से सामुदायिक भवन सहित दर्जनों मकान खतरे में…

पटवारी को भेजा मौके पर, रिपोर्ट आते ही करेंगे कारवाई…

उपमंडल पांवटा साहिब के कांटी मशवा पंचायत के कांटी गांव में भूमि कटाव होने से सामुदायिक भवन व ग्रामीणों के घरों को हुआ खतरा।

Shri Ram

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांटी मशवा पंचायत के कांटी गांव में एक व्यक्ति ने मकान बनाने के लिए सड़क के साथ खुदाई की थी जिसके बाद बारिश होने से भूस्खलन शुरू हुआ है।

जिससे उसके ऊपर बने सामुदायिक भवन और साथ में लगते हुए मकानों को खतरा पैदा हो गया है। पांवटा साहिब ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि मकान की खुदाई से वहां पर सामुदायिक भवन और घरों को खतरा पैदा हो गया है।

Doon valley school

जिसके बारे में पहले ही प्रशासन को सूचना दी गई थी लेकिन समय रहते प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। देर रात को हुई बारिश के कारण वहां पर भूस्खलन शुरू हुआ है जिससे कांटी गांव में बने सामुदायिक भवन व पास में लगते मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

लेकिन अभी तक भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचा है। जिससे प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में रोष है। अगर समय रहते इसका समाधान नहीं किया तो सामुदायिक भवन और लोगों के घर गिर जायेंगे। ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।

JPERC 2025

उधर कमरऊ के नायब तहसीलदार सुभाष कुमार ने बताया की संबंधित पटवारी को मौके पर जाने के निर्देश दिए गये है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जायेगी।

Written by Newsghat Desk

खेलों से युवाओं में आता है अनुशासन : चरणजीत चौधरी

खेलों से युवाओं में आता है अनुशासन : चरणजीत चौधरी

नहरसवार पंचायत में गौशाला में गिरी आसमानी बिजली, 5 पशुओं की मौत

नहरसवार पंचायत में गौशाला में गिरी आसमानी बिजली, 5 पशुओं की मौत