in

साहब! हमारी भी हैं दीवाली, वेतन करवा दो जारी, मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों की गुहार

साहब! हमारी भी हैं दीवाली, वेतन करवा दो जारी, मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों की गुहार
साहब! हमारी भी हैं दीवाली, वेतन करवा दो जारी, मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों की गुहार

साहब! हमारी भी हैं दीवाली, वेतन करवा दो जारी, मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों की गुहार

समय पर नहीं मिल रहा वेतन, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर लगाए आरोप

JPERC
JPERC

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए कर्मियो ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन पर समय से वेतन न देने के आरोप लगाए है।

बता दें कि बीते वर्ष कोविड काल के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मरीजों को उचित इलाज की सुविधा मिल सके, इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए आउटसोर्स के माध्यम से दर्जनों कर्मचारियों की भर्ती की गई थी, जिन्होंने कोविड काल के दौरान पूरी निष्ठा के साथ कार्य भी किया था। मगर अब इन सभी कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए समय से वेतन न देने की बात कही है।

BKD School
BKD School

शुक्रवार को नाहन में मीडिया से बातचीत में कर्मियों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें अपने घर का खर्चा चलाने में भी दिक्कत आ रही है। कर्मियों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन हर तीन महीनों के बाद ही वेतन देता है और जो वेतन मिलता है, वह दो महीनों का होता है। साथ ही एक महीने का वेतन फिर भी बकाया रह जाता है।

कर्मियों ने कहा कि अब जब त्योहार सिर पर है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अभी तक तीन महीनों का बकाया वेतन नहीं दिया है। ऐसे में उनके पास ओर कोई विकल्प नहीं है। कर्मियों ने कॉलेज प्रशासन से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग उठाई है।

दूसरी तरफ इस मामले में कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. श्याम कौशिक ने कहा कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही आउटसोर्स कर्मियों को उनका वेतन का भुगतान करवाया जाएगा।

Written by

पांवटा साहिब : पत्नी गई थी मायके, पीछे से पति ने उठाया खौफनाक कदम, मौत

हिमाचल में 63 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, दर्दनाक मौत

हिमाचल में महिला पर्यटकों के साथ हादसा, 2 की मौत, 4 अन्य महिलाएं घायल

हिमाचल में महिला पर्यटकों के साथ हादसा, 2 की मौत, 4 अन्य महिलाएं घायल