Fair deal
Dr Naveen
in

सिपला कंपनी में कार्यरत कर्मचारी साईबर ठगी का शिकार

सिपला कंपनी में कार्यरत कर्मचारी साईबर ठगी का शिकार
Shubham Electronics
Diwali 01

सिपला कंपनी में कार्यरत कर्मचारी साईबर ठगी का शिकार

ठगों ने ऐसे लगाई साईबर ठगों ने चपत…

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सिपला कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी साईबर ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Shri Ram

पुलिस को दी शिकायत में नितिन ठाकुर पुत्र राजिंद्र सिंह निवासी वनगढ़, जिला ऊना ने बताया कि वह सिपला कंपनी में कार्यरत है।

इसे एक्सिस बैंक कै्रडिट कार्ड की तरफ से फोन आया कि इसके क्रैडिट कार्ड का 1799 रूपये काटे जाएंगे। इसने कहा कि इसे तो इस तरह का कोई मैसेज नहीं आया।

जिस पर फोन करने वाले ने कहा कि पैसे कटने के बाद मैसेज आता है, अपना एक्सिस बैंक का ऐप खोलो। जिस पर इसने ऐप खोला और फोन करने वाले के कहे अनुसार ऑप्शन को अप्लाई किया।

जिसके बाद इससे ओटीपी पूछा गया जिस पर इसने ओटीपी बताने से मना कर दिया। जिस पर फोन करने वाले ने अपना बैंक आईडी नंबर और अपना नाम विवेक बताया।

JPERC 2025
Diwali 02

ओटीपी बताने के बाद इसे एक अल्र्ट मैसेज आया, जिस पर फोन करने वाले ने इसे कहा कि मैसेज की कोई बात नहीं आप क्रैडिट कार्ड यूज करो। जिस पर इसे शक हुआ और इसने चैक किया तो इसके कै्रडिट कार्ड की लिमिट 87 हजार रह गई।

Diwali 03
Diwali 03

इसने कस्टमर केयर में फोन किया जो इसे पता चला कि इसके क्रैडिट कार्ड से वेवसाईड रिलाईन को 1 लाख 39 हजार 900 रूपये सेड हो चुके थे।

एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो पहले समझ लें कितने तरह के होते है लोन प्रोडक्ट

कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो पहले समझ लें कितने तरह के होते है लोन प्रोडक्ट

वारदात : क्रैशर से लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी

वारदात : क्रैशर से लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी