सिरमौर की इन पंचायतों में 22 नवंबर को होगी विशेष ग्रामसभा…
डीसी सिरमौर ने जारी किए ये अहम आदेश, पढ़ें क्यों लिया ये अहम फैसला
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगडाह की 12 व विकास खण्ड नाहन की 5 ग्राम पंचायतों में 21 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में आंशिक संशोधन किया है। जिसके तहत इन ग्राम पंचायतों में यह विशेष ग्राम सभा 22 नवम्बर 2021 को आयोजित होगी ।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में 21 नवम्बर 2021 को रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र के जामू कोटी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी,छोऊ बोघर, कोटी धीमान, भाटगढ, खाला क्यार, जडग, खूड द्राबिल, बाऊनल काकोग, रजाना, माईना गढेल, गनोग व दानाघाटो तथा विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत ददाहु, कटाह शीतला, कमलाड, पनार व दीदबगड के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
इसलिए संशोधन के अनुसार में अब कोविड-19 की दूसरी खुराक का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन 22 नवम्बर 2021 को होगा।
कोविड मद हेतू ग्राम सभा की गणपूर्ति आवश्यक नही होगी, जबकि किसी अन्य मद पर चर्चा के लिए गणपूर्ति होना आवश्यक होगा।