सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी, क्षेत्र की तमाम सड़कें बंद, 22 घंटों से बिजली भी गुल
नौराधार व हरिपुरधार की तमाम सड़कें बंद
मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के चलते दो दिनों से लगातर बर्फबारी होने से जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल जिला के नोहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए है। ताज़ा बर्फबारी से लोक निर्माण और विद्युत विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। क्षेत्र की मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो गए है।
बर्फ से प्रभावित क्षेत्र नोहराधार हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में दो से तीन फुट तक ताजा बर्फ गिरने से सभी मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो चुके है। इस बार नोहरा क्षेत्र के निचले इलाकों देवा मनल, चोकर, बॉग्धर में भी बर्फ पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों का संपर्क जिला व राज्य से कट गया है।
शुक्रवार को दोपहर बाद खबर लिखे जाने तक बर्फबारी का क्रम जारी रहा। भारी बर्फबारी से क्षेत्र में एचटी व एलटी बिजली की तारें जमीन पर बिछ चुकी है।
एक दर्जन के करीब ट्रांसफार्मर बंद हो गए है, जिस वजह से कई गांव 22 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए है। लोक निर्माण विभाग मुख्य मार्ग सहित सभी बंद सड़कों को खोलने का कार्य लगातार हो रही बर्फ के चलते खोलने में असमर्थ हो गए है।
बहराल नोहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र की तमाम सड़के बंद हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं किसानों व बागबानों के लिए भले ही बर्फ वरदान साबित हुई है।
मगर क्षेत्र की सभी सुविधाओं से लोगों को वंचित रहना पड़ा। लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच अंधरे में रहना पड़ा। वीरवार व शुक्रवार को निजी व सरकारी बसे अपने गंतव्य तक नही पहुंच सकी।
दो निजी बसे पुन्नरधार में चार निजी बस नोहराधार में फंसी है। उधर बिजली आपूर्ति नोहरा धार क्षेत्र की चाड़ना, नोहरा, घंदुरी, भवई, शिवपुर, देवना, देवा मानल, पुनर धार, शामरा, चोकर, गवाही, लाना चेता, सेर तंदुला, भुटली मनल, भूजोंड, भराडी आदि करीब 38 पंचायतों में दो दिनों से बन्द है।