सिरमौर के 1503 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप किए जाएंगे वितरित : मनेश कुमार
ऊर्जा मंत्री 8 जून को पांवटा साहिब में, विधायक नाहन में और सराहां में करेंगे लैपटॉप वितरित
जिला सिरमौर में श्रीनिवासा रामानुजन स्टूडैंट डिजिटल योजना के तहत वर्ष 2018-19 व 2019-20 के कक्षा दसवीं व दस जमा दो के 1503 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाने हैं तथा इसी कडी में 8 जून 2022 को प्रातः 11 बजे नाहन, पच्छाद और पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार ने आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे।
इसी प्रकार, विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल डाईट नाहन में तथा विधायक पच्छाद रीना कश्यप राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 08 जून को प्रातः 11 बजे मण्डी के पड्डल मैदान से इस कार्यक्रम का शुभांरभ करेंगे और प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।
बैठक में उप-निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद व उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुरजीवन कुमार भी उपस्थित रहे।