सिरमौर को मिले 25 युवा टूरिस्ट गाइड, नाहन में 5 दिवसीय गाइड ट्रेनिंग संपन्न
जिला सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी जानकारी
सिरमौर के 25 युवाओं ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि हिमकॉन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए 26 से 30 अक्तूबर 2021 तक इस ट्रेनिंग का आयोजन जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन में किया गया। ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं में पर्यटन गतिविधियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटन व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग में सीता वर्ल्ड ट्रेवल्स के अनुभवी प्रोफेशनल ने इस व्यवसाय की बारीकियां समझाई। इसके अतिरिक्त, हिमकॉन, पर्यटन विभाग, अग्नि शमन, चिकित्सा, उच्च शिक्षा विभागों द्वारा पर्यटन से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं, कानूनों, प्राथमिक चिकित्सा के अलावा क्या करे और क्या न करें के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग के सभी प्रतिभागियों को वजीफा और प्रमाण पत्र भी दिए गए।