सिरमौर पहुंची भू-वैज्ञानिकों की टीम, करेगी बार-बार हो रहे भूस्खलन वाले क्षेत्रों का अध्ययन
-नाहन क्षेत्र के दौरे पर भू-वैज्ञानिकों की टीम
-कई स्थानों पर बार-बार हो रहा भूस्खलन
-लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने दी जानकारी
भू-वैज्ञानिकों की एक टीम सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंची है। टीम के यहां पहुंचने का मकसद बार-बार हो रहे भूस्खलन वाले इलाकों का अध्ययन कर इसके पीछे के कारणों को जानना है।
दरअसल भू-वैज्ञानिकों की एक टीम इन दिनों नाहन क्षेत्र के दौरे पर है। यह टीम उन स्थानों का दौरा कर रही है, जहां पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। लिहाजा टीम भूस्खलन होने के कारणों को तलाश करेगी।
लोक निर्माण विभाग के नाहन स्थित एक्सईएन वीके अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने डीसी सिरमौर से इस बारे आग्रह किया था कि भूस्खलन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए भू-वैज्ञानिकों से सर्वे करवाया जाए, ताकि आवश्यक कदम इस दिशा में उठाए जा सके। इसके बाद एक टीम नाहन में सर्वे करने पहुंची हुई है।
उन्होंने कहा कि नाम क्षेत्र के तहत आने वाले कई ऐसे स्थान है, जहां बार-बार भूस्खलन हो रहा है, जिससे जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है, तो वहीं कई मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस टीम द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की जाएगी, उस रिपोर्ट के आधार पर इन स्थानों पर विभाग द्वारा काम किया जाएगा, ताकि भविष्य में यहां भूस्खलन न हो।
बता दें कि जिला में कई ऐसे स्थान है, जहां बरसात के दौरान बार-बार भूस्खलन हो रहा है। इससे जहां लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है, वहीं विभाग को भी हर साल यहां लाखों रुपए का बजट खर्च करना पड़ता है। ऐसे में यहां स्थाई समाधान करने की कोशिश की जा रही है।