in

सिरमौर पुलिस को एक ओर कामयाबी, इंटरस्टेट गैंग के 2 चोर गिरफ्तार, 4 बाइक भी बरामद

सिरमौर पुलिस को एक ओर कामयाबी, इंटरस्टेट गैंग के 2 चोर गिरफ्तार, 4 बाइक भी बरामद
सिरमौर पुलिस को एक ओर कामयाबी, इंटरस्टेट गैंग के 2 चोर गिरफ्तार, 4 बाइक भी बरामद

सिरमौर पुलिस को एक ओर कामयाबी, इंटरस्टेट गैंग के 2 चोर गिरफ्तार, 4 बाइक भी बरामद

जिला की कालाअंब पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने बाइक चोरी मामले में इंटरस्टेट गैंग के 2 आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। यही नहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 4 बाइक भी बरामद की है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में ओर खुलासे होंगे।

मामला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का है। यहां कालाअंब पुलिस थाना की टीम ने इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कालाअंब से चोरी हुई दो बाइकों के अलावा दो अन्य चोरीशुदा बाइक भी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि कालाअंब के ग्लोबल डिवाइसेज उद्योग में काम करने वाले एक कामगार ने 12 अक्तूबर को पुलिस थाना में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और 14 अक्तूबर को हरियाणा के बिलासपुर से दोनों को गिरफ्तार किया।आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू व अक्षित के तौर पर की गई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

एसपी ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और निशानदेही पर पुलिस ने बाइक रिकवर की। एसपी ने बताया कि इसके साथ-साथ कालाअंब के ओगली से 12 अक्तूबर को चोरी हुई एक अन्य बाइक को भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया।

एसपी ने बताया कि चोरी के मामलों में सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों से बिना नंबर के दो अन्य बाइक भी बरामद किए, जिन्हें हरियाणा क्षेत्र से चोरी करना कबूला गया है। उन्होंने बताया कि कालाअंब में हुई चोरी के दो मामलों में मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से हरियाणा से चोरी की गई दो बगैर नंबर की मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कियाए जहां से दोनों को 18 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड मिला है।

Written by

सिरमौर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक में ईंटों के बीच अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश

सिरमौर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक में ईंटों के बीच अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश

पांवटा साहिब में 16 अक्तूबर को 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

पांवटा साहिब में 16 अक्तूबर को 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण