सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
राजस्थान के अलवर जिला से गए दबोचे, पूछताछ में किया यह खुलासा
तेजतर्रार एसएचओ मानविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस को मिली कामयाबी
हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 2 ऐसे ठग आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है, जोकि लोगों की मेहनत की कमाई साइबर क्राइम के माध्यम से मिनटों में उड़ा लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वह किस तरह से ठगी को अंजाम देते थे।
मामला जिला मुख्यालय स्थित सदर पुलिस थाना में 14 सितंबर 2021 को दर्ज हुआ था। एसपी कार्यालय से शनिवार शाम इस संबंध में विस्तार से जानकारी सांझा की गई। कार्यालय द्वारा जारी क्राइम रिपोर्ट में बताया गया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने 14 सितंबर को साइबर अपराधियों द्वारा उससे पैसों की ठगी गई थी, जिस पर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस मामले की जांच का जिम्मा सदर नाहन के तेजतर्रार एसएचओ मानविंद्र ठाकुर को सौंपा गया, जिनकी अगुवाई में एक विशेष टीम का भी गठन किया गया। टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही थी कि तभी मामले में राजस्थान से जुड़े 2 व्यक्तियों की संलिप्तता पाई।
इसके बाद टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा अपनी दक्षता व सूझबूझ का परिचय दिया और दो आरोपियों को राजस्थान के जिला अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को नाहन ले आई है।दोनों आरोपियों की पहचान संटी व सेकुल निवासी गांव धर्मशाला, तहसील कामा, जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है, जिन्हें मेयो बड़ोदा जिला अलवर राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में यह बताया कि यह लोग ओलेक्स पर भी ब्लैकमेल जैसे ठगी का काम करते हैं, जिससे इन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।