सिरमौर पुलिस ने बैंक प्रबंधनों के साथ की बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश
नाहन। सिरमौर जिला में बैंक व एटीएम के सुरक्षा प्रबंधों के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं को लेकर नाहन स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस विभाग द्वारा बैंक प्रबंधनों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैैठक की अध्यक्षता एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की।
पांवटा साहिब : नप भ्रष्टाचार वीडियो वायरल मामले में सफाई ठेकेदार गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि बैठक में बैंक व एटीएम के सुरक्षा प्रबंधों के संदर्भ में विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तारपूर्व चर्चा की गई।
पांवटा साहिब : यमुना सहित गिरी-बात नदी में बढ़ा जल स्तर
पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर भारी भूस्खलन, सैंकड़ों लोग फंसे…
पांवटा साहिब के पुरुवाला में रात भर चला बारिश का तांडव…
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला सिरमौर में विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुरक्षा हेतू सुरक्षा कर्मी तैनात करने हेतू, अच्छी तकनीक के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, बैकों और एटीएम के बाहर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, बैकों एवं एटीएम के बाहर लाईट व्यवस्था स्थापित करने आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
सिरमौर में कंडा नाला बना आफत ! बाढ़ के बीच फिर फंसा केंटर, बाल-बाल बचा चालक
पांवटा साहिब : बोबरी के जंगलों में 600 लीटर लाहन नष्ट…
नाहन में बेहतर आधारभूत सुविधां होंगी उपलब्ध, जिला प्रशासन ने मांगे सुझाव
एसपी ने कहा कि उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि हाल ही में आनलाइन व साइबर बैंक धोखाधड़ी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अपराधिक व्यक्ति बहुत ही चालाकी से मोबाईल फोन, तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए लोगों की मेहनत की कमाई को धोखाधड़ी से ठग लेते है। ऐसे मामलों में अधिकत्तर वृद्ध व्यक्ति पेंशनभोगी और ग्रामीण शिकार हो रहे हैं।
एसपी ने कहा कि इस बीच बैंक अधिकारियों को परामर्श दिया गया कि साइबर धोखाधड़ी से आम जनता को बचाने के लिए आम जनता को जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता हैं और इसके लिए ग्राम स्तर पर विशेष जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की भी जरूरत हैं। सुरक्षा के संबंध में एसपी ने बैंक प्रबंधनों को कई उचित दिशा निर्देश जारी किए।